Justice oath dhanabd

न्यायाधीशों ने ली प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ


झारखंड

Justice oath dhanabd

रिपोर्ट: शैलेश रावल
धनबाद, 25 जनवरी:
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायाधीशों ने प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ ली।

कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश श्री गोस्वामी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था, इसलिए आयोग के द्वारा वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।

Whatsapp Join Banner Eng

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे, सैयद सलीम फातमी, अविनाश कुमार दुबे, राजेश कुमार सिंह, राजीव कुमार सिन्हा, राज कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा, रजिस्ट्रार अर्पित श्रीवास्तव, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गौरव खुराना, अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविंद कच्छप,
बार एसोसिएशन के महासचिव देवी शरण सिन्हा समेत दर्जनों अधिवक्ता व न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े…..सिक्किम सीमा पर हुई भारत और चीन के बीच मुठभेड में चीन के 20 और भारत के 4 सैनिक घायल