ABU

Hindu empire day: हिन्दू साम्राज्य दिवस पर राष्ट्रीय सेविका समिति का निकला पथ संचलन

Hindu empire day: राष्ट्रीय सेविका समिति जोधपुर प्रांत का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग आबू पर्वत में संपन्न हुआ

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 13 जूनः Hindu empire day: राष्ट्रीय सेविका समिति जोधपुर प्रांत का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग आबू पर्वत में संपन्न हुआ। वर्ग में प्रांत की 200 बहनों ने भाग लिया। वर्ग के समापन पर आबू पर्वत में पहली बार राष्ट्रीय सेविका समिति का पथ संचलन का आयोजन भव्य रूप से किया गया। पथ संचलन की शुरूआत शहर के पोलो ग्राउंड से हुई।

क्या आपने यह पढ़ा… Corona cases in india: डराने लगे कोरोना के नए मामले, लगातार तीसरे दिन 8,000 से अधिक मामले दर्ज, जानें….

पथ संचलन शहर के मुख्य मार्ग अम्बेडकर चौराहा, एमके चौराहा, नक्की झील, उपखण्ड कार्यालय, पोस्ट ऑफिस चौराहा, निर्मला स्कूल से होते मुख्य बाजार पहुंचा। वहां से चाचा म्यूजियम, आदर्श विद्यामंदिर, सीआरपीएफ चौराहा, शंकर मठ चौराहा, रोटरी सर्किल, चाचा म्यूजियम होते हुए पुनः पोलो ग्राउंड में संपन्न हुआ। पथ संचलन के दौरान शहर में मुख्य मार्गों एवं आमजन ने पथ संचलन का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

Hindi banner 02