Hindi Week in CHS

Hindi Week in CHS: सीएचएस में हिंदी सप्ताह का समापन…

Hindi Week in CHS: अपनी स्थापना का 125वां गौरवशाली वर्ष मना रहा है वाराणसी का सेंट्रल हिन्दू ब्याज स्कूल

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 19 सितंबरः Hindi Week in CHS: सन् 1898 में स्थापित सेन्ट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल, कमच्छा वाराणसी में सात दिवसीय हिन्दी सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वर्ग के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। देश के प्रतिष्ठित स्कूल में शुमार, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सी एच एस, अपनी स्थापना का 125वां गौरवशाली वर्ष मना रहा है। इसकी स्थापना प्रख्यात शिक्षा विद डॉ एनी बेसेंट ने किया था।

हिन्दी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये गए। पुरुस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को काव्य पाठ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कथा वाचन प्रतियोगिता, पत्र लेखन, नारा लेखन, स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता, श्रुतलेख, एवं भाषण प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि के प्रोफेसर सुषमा घिल्डियाल उपाध्यक्षा, स्कूल बोर्ड काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं डा.नंदलाल संयुक्त कुल सचिव काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्ज्वलन व मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में उपाध्यक्ष स्कूल बोर्ड ने कहा कि हिन्दी भाषा केवल भाषा नहीं है बल्कि अभिव्यक्ति का भी सशक्त साधन है।

अतः किसी भी भाषा को बोलने, लिखने व उसके व्याकरण पर पूर्ण ध्यान देना चाहिए। सही मायने में तभी हिन्दी भाषा समृद्ध हो सकती है। सही हिन्दी बोल, लिख और पढ़कर छात्र हिन्दी भाषा को और अधिक समृद्ध बना सकते हैं।

डॉ.नंदलाल ने कहा कि राजभाषा की समृद्धि तभी हो सकती है जब हम अपने आचार व्यवहार में अधिक से अधिक हिन्दी भाषा का प्रयोग करें। इस तरह हम राजभाषा को और भी अधिक उन्नत कर पाएंगे।

धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या डॉ.स्वाति अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सोनी स्वरूप ने तथा मंच संचालन सोनी कुमारी ने किया। रविंद्र कुमार एवं निवेदिता प्रसाद ने पुरस्कार वितरण में विशेष सहयोग किया।

क्या आपने यह पढ़ा… Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लाभार्थियों को मिला आवास…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें