DINGUCHA

Dingucha family tribute: अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर गुजराती परिवार के मौत के शोक में डींगुचा गांव बंद

Dingucha family tribute: कनाडा-अमेरिका बोर्डर पर पटेल परिवार की हुई थी मौत

अहमदाबाद, 29 जनवरीः Dingucha family tribute: गांधीनगर जिले के डींगुचा गांव के 4 लोगों की अमेरिका-कनाडा बोर्डर पर हुई मौत की गहरी प्रतिक्रिया सामने आई है। गांव में शोक के माहौल के बीच परिवार के दुःख में सहयोगी होने के आशय से आज सामूहिक रुप से बंद रखा गया है।

पटेल परिवार के साथ हुए इस हादसे को लेकर पूरा देश स्तब्ध है। ऐसे में गांधीनगर के डिंगुचा गांव में शोक का माहौल है। गांव के चार लोगों की इस तरह मौत से मातम छाया हुआ है। इस घटना को लेकर शनिवार को गांव में बंद रखा गया है। गांव में सुबह से ही व्यापार धंधे बंद रहे, गांव के लोगों की मौजूदगी कम रही।

क्या आपने यह पढ़ा…… Suicide-Why? तू हार नहीं सकती ज़िंदगी, तेरा सफ़र अभी बाकी है: अनुराधा रानी

उल्लेखनीय है कि अमेरिका-कनाडा बोर्डर पर माइनस 35 डिग्री तापमान के बीच गांधीनगर में कलोल डींगुचा के जगदीश पटेल और उनकी पत्नी वैशाली दो बच्चे विहंगा और धार्मिक को लेकर अमेरिका की बोर्डर क्रोस करने निकले थे। इस दौरान हिम वर्षों होने के कारण पटेल परिवार ग्रुप के अन्य लोगों से अलग हो गया। अचानक हिम वर्षा शुरु होने से पटेल परिवार के चार लोग बर्फ की चादर के नीचे दब गए। उनके शव बोर्डर सिक्युरिटी पुलिस को मिलने के बाद मानव तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश हुआ।

Hindi banner 02