Gujarat income tax raid: गुजरात की दो मशहूर ग्रुप्स पर आयकर का छापा, 150 अधिकारियों का सर्च जारी

Gujarat income tax raid: गुजरात के दो मशहूर ग्रुप्स एस्ट्रल और रत्नमणि मेटल्स के 40 जगहों पर छापेमारी

अहमदाबाद, 23 नवंबरः Gujarat income tax raid अहमदाबाद में आयकर विभाग ने मेगा आपरेशन शुरु किया है। जिसमें गुजरात के दो मशहूर ग्रुप्स एस्ट्रल और रत्नमणि मेटल्स के 40 जगहों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में आय कर विभाग के करीब 150 अधिकारी शामिल है। आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों के सिंधु भवन क्षेत्र मे स्थित ऑफिस पर देर रात छापा मारा गया है। जिसमें करोड़ो रुपयों की बेनामी संपत्ति भी मिली है।

आयकर विभाग ने कहा कि अचल संपत्तियों और कार के लिए लोन में निवेश और नकदी लेन-देन से जुड़े दस्तावेज भी अधिकारियों ने जब्त किए। साथ ही बताया कि छापेमारी के दौरान 2.5 करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ रुपये के ज्वेलरी भी जब्त की गई जबकि 16 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगाई गई।

क्या आपने यह पढ़ा…. Solar eclipse: दिसंबर में इस तारीख को लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, पढ़ें पूरी खबर

इससे पहले 18 नवंबर को आयकर विभाग ने केमिकल का निर्माण और रियल एस्टेट का काम करने वाली गुजरात की एक कंपनी पर छापेमारी के बाद 100 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय का पता लगाया था। यह छापेमारी वापी, सरीगाम, सिलवासा और मुंबई में स्थित 20 से ज्यादा ठिकानों पर की गई थी।

Whatsapp Join Banner Eng