Solar eclipse: दिसंबर में इस तारीख को लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, पढ़ें पूरी खबर

Solar eclipse: सूर्यग्रहण 04 दिसंबर को सुबह 11 बजे से आरंभ होकर दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा

धर्म डेस्क, 23 नवंबरः Solar eclipse: इस साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण मार्गशीर्ष मास की अमावस्या के दिन लगेगा। इस साल यह तिथि 4 दिसंबर शनिवार को पड़ रही हैं। सूर्य ग्रहण का ज्योतिषीय व वैज्ञानिक महत्व हैं। सूर्य ग्रहण के दौरान शुभ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती हैं। वहीं इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं।

सूर्यग्रहण 04 दिसंबर को सुबह 11 बजे से आरंभ होकर दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा। साल का आखिरी सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, अटलांटिक के दक्षिणी भाग और दक्षिण अफ्रीका में दिखाई देगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Varanasi seventeen day mahavrat: वाराणसी के अन्नपूर्णा मन्दिर में सत्रह दिवसीय महाव्रत 24 नवंबर से

4 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा जिसकी वजह से भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा। इसका प्रभाव वृश्चिक राशि और अनुराधा, ज्येष्ठा नक्षत्र पर ज्यादा रहेगा।

Whatsapp Join Banner Eng