Gujarat ATS: गुजरात एटीएस को मिली बड़ी सफलता, 175 करोड़ के ड्रग्स मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Gujarat ATS: गुजरात एटीएस ने दिल्ली एयरपोर्ट से मुख्य आरोपी को दबोचा

अहमदाबाद, 29 जुलाईः Gujarat ATS: कच्छ समुद्र में एक नाव से जब्त 175 करोड़ रुपये की हेरोइन मामले में गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले के मुख्य आरोपी शाहिद कसम सुमरा को गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। शाहिद को दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही दबोच लिया गया।

इस ऑपरेशन को गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने जनवरी में अंजाम दिया था। इससे पहले पांच पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, 175 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले के मुख्य आरोपी शाहिद कसम सुमरा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का मुख्य काम पाकिस्तान से भारत के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स की तस्करी करना था।

क्या आपने यह पढ़ा.. Posture: यह पांच आसन जिन्हें रोजाना करने से मिल सकते हैं लाभ, आइए जानें सबकुछ

आरोपी मुख्य कच्छ का रहने वाला है। गुजरात एटीएस को सूचना मिली कि शाहिद सुमरा दुबई से दिल्ली आ रहा हैं। तो गुजरात एटीएस की एक टीम ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया। शाहिद ने अपनी पहचान उजागर न हो इसके लिए अपना लुक बदल लिया और जब गिरफ्तार हुआ तो कहने लगा वह शाहिद नहीं है लेकिन एटीएस ने उसे पहचान लिया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें