Varanasi siver

Varanasi sewer overflow: वाराणसी के अस्सी चौराहे पर सीवर ओवरफ्लो से त्रस्त नागरिकों ने किया चक्का जाम

Varanasi sewer overflow: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे सीवर बह रहा सड़क पर इसी इलाके मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू लगाकर किया था स्वच्छता अभियान का शुभारंम

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 29 जुलाई: Varanasi sewer overflow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे विगत कई महीनों से सडको पर सीवर ओवरफ्लो से जूझ रहे नागरिकों के धैर्य का बांध आज सुबह सुबह ही टूट गया . काशी के पौराणिक असि नदी के किनारे स्थित ,अस्सी भदैनी मोहल्ले के जागरूक नागरिकों ने सीवर समस्या को लेकर अस्सी चौराहे पर चक्का जाम कर दिया .

बताते चलें कि काशी के इस (Varanasi sewer overflow) अस्सी मोहल्ले की ख्याति वैश्विक है .इसी मोहल्ले मे काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का श्री गणेश किया था . आज सीवर ओवरफ्लो स्वच्छता अभियान को मुँह चिढ़ा रहा है. धार्मिक , ऐतिहासिक , पौराणिक , आध्यात्मिक , साहित्यिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण यह क्षेत्र काशी के सर्वोत्तम केदार खंड मे स्थित है. गंगा मे असि नदी का संगम इसी क्षेत्र मे होता है. दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं के लिये असि संगम एक महातीर्थ है. इसी क्षेत्र मे गोश्वामी संत तुलसीदास जी की तपोस्थली है. जहाँ उनके द्वारा स्थापित गुफा वाले हनुमान जी की अलौकिक प्रतिमा विराजमान है.

Varanasi sewer overflow

इसी क्षेत्र (Varanasi sewer overflow) मे लोलार्क कुंड , माँ महिसासुर मर्दिनी , अमरेश्वर महादेव , अर्क विनायक , बनकटी हनुमान जी , नव दुर्गा मंदिर , बनखंडी महादेव , संकट मोचन मंदिर , मानस मंदिर , दुर्गा मंदिर एवं कुंड , गणेश मंदिर ,आंनद बाग ,गुरुधाम मंदिर , काली मंदिर आदि अनेको मंदिर स्थित हैँ .इसी अस्सी मुहल्ले मे झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की जन्मस्थली पर भव्य स्मारक भी है .यही मोहल्ला कई साहित्यकार , पत्रकार और कलाकारों की वर्षों से साधना स्थली रही है.

आचार्य राम चंद्र शुक्ल , बाबा नागार्जुन , त्रिलोचन शास्त्री , अमरनाथ मिश्र ,राम सागर सिंह ( महात्मा जी ), वीरभद्र मिश्र , नामवर सिंह , काशी नाथ सिंह , छन्नू लाल मिश्र , राजेश्वर आचार्य , आंनद बहादुर सिंह, टूंन जी ,विभव जी मिश्र , नारायण मिश्र, गया सिंह, सुशील त्रिपाठी , आदि अनेको विशिष्ट लोगो की कर्मस्थली अस्सी मोहल्ला आज सीवर ओवरफ्लो से बज बजा रहा है.

Varanasi sewer overflow

आज सीवर जाम (Varanasi sewer overflow) से त्रस्त क्षेत्र के नागरिकों ने चौराहे पर बैरिकेटिंग लगाकर चक्का जाम कर दिया, नागरिकों ने बताया कि विगत 2 महीने से हम लोग सीवर जाम की समस्या से जूझ रहे हैं . इस दौरान देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी सहित नगर और प्रदेश के आला अधिकारियों, सहित देशऔर प्रदेश के मंत्री गण काशी का दौरा किए. लेकिन हम लोग की कोई सुनवाई नहीं हुई. हम लोग क्षेत्र में सीवर के पानी से होकर आने जाने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें…..Gujarat ATS: गुजरात एटीएस को मिली बड़ी सफलता, 175 करोड़ के ड्रग्स मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

समाजसेवी रामयश मिश्र ने बताया कि असि क्षेत्र की समस्या कई महीनों से है । क्षेत्रीय पार्षद और विधायक सहित नगर निगम व जलकल के अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की गई. सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया . प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी समस्या कवरेज हुआ . लेकिन जलकल और नगर निगम के अधिकारी सिर्फ खाना फुर्ति करके चले जाते है.

Whatsapp Join Banner Eng

क्षेत्रीय नागरिकों गोपाल सिंह, अनिल कुशवाहा, जय प्रकाश पोइ, रविंद्र चौरसिया , मित्तल साहनी, विष्णु गुप्ता, विशाल गुप्ता, श्याम यादव ,उमाशंकर गुप्ता, अनिल चौरसिया, अंजनी चौरसिया ,अशोक पटेल, लक्ष्मी गुप्ता ,सूरज गुप्ता, जोगी गुप्ता ,किशन साहू, राधे मोहन झा, राधे , अरुण गुप्ता , सूरज कुमार गौड़, आदि ने प्रशासन से सीवर समस्या के जल्द समाधान की गुहार लगाई है.