Ashok Gehlot

Gehlot Cabinet: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई मीटिंग, क्या आया नतीजा…

Gehlot Cabinet: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई मीटिंग

अहमदाबाद, 25 जुलाईः Gehlot Cabinet: पंजाब में कांग्रेस की कलह कुछ शांत होती दिख रही है वहीं अब राजस्थान में हलचल तेज हो गई है। शनिवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर पर करीब ढाई घंटे तक मीटिंग चली।

Gehlot Cabinet: मीटिंग में दिल्ली से जयपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने सीएम के साथ मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के मुद्दे पर मंथन किया। आज दोनों नेता पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

गहलोत के साथ केसी वेणुगोपाल और अजय माकन की मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के फार्मूले पर लंबी बात चली। अब सबकुछ गहलोत की सहमति पर निर्भर करेगा। मंत्रीमंडल का विस्तार कब होगा इसकी तारीख भी गहलोत को ही तय करनी हैँ।

बैठक में सचिन पायलट को नहीं बुलाये जाने की बात कही जा रही थी। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सफाई दी। उन्होंने कहा मीडियो में चल रही कल की विधायक दल की बैठक की खबरें निराधार हैं। केसी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रभारी अजय माकन का आज दोपहर 1 बजे वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें