Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Encounter: जम्मू-कश्मीर में आज से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा शुरू हो रहा है

नई दिल्ली, 25 जुलाईः Encounter: जम्मू-कश्मीर में आज से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा शुरू हो रहा है। इसी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं। सुरक्षाबलों और पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली थी कि मुनंद में आतंकी छिपे हुए हैं।

सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने आतंकियों के ठिकाने को घेर लिया। दोनों ओर से जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया हैं। जिले में सर्च ऑपरेेशन जारी हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. PM Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकी को पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्यवाही शुरू की और एक आतंकी को मार गिराया।

बता दें कि सुरक्षाबलों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के शोकबाबा, बांडीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान एक सैन्यकर्मी भी घायल हो गया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें