pune clean tank

Four laborers cleaning septic tank died: मुंबई के पुणे में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक साफ कर रहे चार मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत

Four laborers cleaning septic tank died: इमारत में सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई

नई दिल्ली, 02 मार्चः Four laborers cleaning septic tank died: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से दो सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुणे की एक इमारत में बड़ा हादसा हो गया हैं। दरअसल यहां इमारत में सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने की वजह से मौत (Four laborers cleaning septic tank died) हो गई हैँ। बताया जा रहा है कि हादसा लोनी कालभोर इलाके में हुआ हैं। जानकारी के अनुसार सुबह के समय कुछ लोग कदमवाक वस्ति के पीछे बने रिहायशी कॉम्प्लेक्स के सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे तब दम घुटने की वजह से चार मजूदरों की दर्दनाक मौत हो गई।

लोनी कलभोर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी के बताए अनुसार प्रथम दृष्टया यह लगता है कि पहले दो लोग इस टैंक को साफ कर रहे थे। जब उनका दम घुटने लगा तब उन्हें बचाने के लिए दो और लोग टैंक के अंदर घुसे। हालांकि दम घुटने की वजह से चारों की मौत (Four laborers cleaning septic tank died) हो गई हैं। मरने वाले दो लोग सैप्टिक टैंक साफ करने में जुटे थे वहीं दो लोग अन्य लोग सोसायटी में रोजमर्रा के कामकाज देखते थे।

क्या आपने यह पढ़ा…… Congress leader love with bjp leader: कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी एक बार फिर विवादों में, पढ़ें पूरी खबर

अब तक 600 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

आरटीआई के बताए अनुसार बीते 10 सालों में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान अब तक कुल 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान साल 2010 से मार्च 2020 के बीच हुई मौतों के संबंध में सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी दी हैं।

Hindi banner 02