श्रमिक संगठनों के देशव्यापी हड़ताल को ईसीआरकेयू का नैतिक समर्थन

Labour union Dhanbad edited

हड़ताल को समर्थन देते हुए ईसीआरकेयू ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 27 नवम्बर: 26 नवंबर को देशव्यापी आम हड़ताल को दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ‘इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक), ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक), हिंद मजदूर सभा (एचएमएस), सेंटर फार इंडियान ट्रेड यूनियंस (सीटू), ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी), ट्रेड यूनियन को-ऑर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी), सेल्फ-एम्प्लॉइड वुमेन्स एसोसिएशन (सेवा), ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (एआईसीसीटीयू), लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन (एलपीएफ) और यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस (यूटीयूसी) के संयुक्त फोरम द्वारा आहूत किया गया जिसका आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने नैतिक समर्थन किया है।

whatsapp banner 1

इस कड़ी में धनबाद की ईसीआरकेयू की सभी शाखाओं ने सम्मिलित रूप से बैठक कर श्रमिक संगठनों के हड़ताल के मुद्दों पर चर्चा की और बताया कि आज केंद्र सरकार मजदूर वर्ग के हितों और अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है।

हालिया सत्र के दौरान लोकसभा में ‘कारोबारी सुगमता’ के नाम पर 27 मौजूदा श्रम कानूनों की जगह लेने वाला नया श्रम कानून पारित किया गया है। यह कानून पूरी तरह कॉरपोरेट के हितों का है। इस प्रक्रिया में 75 फीसदी कर्मचारियों से नए प्रावधान के तहत कानूनी संरक्षण छीनकर उन्हें श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है। वर्तमान सरकार आत्मनिर्भर भारत के नाम पर निजीकरण के अपने एजेंडे को बढ़ावा दे रही है और इसका सहारा लेकर अर्थव्यवस्था के मुख्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निजीकरण कर रही है।

केंद्र सरकार की कथित जन विरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल को नैतिक समर्थन देते हुए ईसीआरकेयू ने यह प्रदर्शन किया।

इसी के तहत आज धनबाद मंडल के सभी ईसीआरकेयू शाखाओं ने अपना प्रदर्शन किया, धनबाद में धनबाद रेलवे स्टेशन रोड स्थित ईसीआरकेयू धनबाद के शाखा नंबर 1 में तीनों शाखाओं एक साथ, शाखा नंबर 1 शाखा नंबर 2 और लाइन ब्रांच ने संयुक्त रुप से प्रदर्शन प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में ए के दा, एन के खवास, नेताजी सुभाष, बसंत कुमार दुबे, टी के साहू, चमारी राम, पिंटू नंदन, पी के सिंह, आर एन विशवकर्मा, प्रशांत बनर्जी, जे के साव, दिलीप कुमार, धुरन्धर यादव, आर के प्रसाद, आर के सिंह, सोमेन दत्ता, ए के दास, तपन बिस्वास, राजेंद्र कुशवाह, रीतलाल गोप, सुबोध सिंह, विश्वजीत मुखर्जी, रंजीत यादव, आई एम अंसारी,आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।