Ranchi panchayat meeting

Director Panchayati Raj Rajeshwari B: झारखंड पंचायत उपबंध नियामवली” प्रारूप पर समीक्षा बैठक

Director Panchayati Raj Rajeshwari B: निदेशक पंचायती राज राजेश्वरी बी ने किया बैठक को संबोधित

रांची, 03 फ़रवरी: Director Panchayati Raj Rajeshwari B: PESA अधिनियम के प्रावधानों को धरातल पर क्रियान्वित करने हेतु सम्बंधित विभागों द्वारा नई नियमावली का निर्माण एवं पूर्व की नियमावली में संशोधन अतिशीघ्र करें। नियमावली में संशोधन एवं अपेक्षित कार्रवाई हेतु दिशा- निर्देश पंचायत राज विभाग द्वारा प्रेषित की जाएगी।
उक्त बातें पंचायती राज की निदेशक राजेश्वरी बी ने आज आज एफ॰एफ॰ पी भवन सभागार में आयोजित “झारखंड पंचायत उपबंध नियामवली” प्रारूप की समीक्षा के दौरान कहीं।

Hindi banner 02

उन्होंने कहा कि अनेक विभागों की नियमावली में ग्राम सभा तथा पंचायत की शक्तियों तथा कर्तव्य को स्पष्ट रूप से अंकित नहीं है। इस हेतु नियमावली में संशोधन की आवश्यकता महसूस की गई। सभी विभाग नियमावली में संशोधन की कार्रवाई की प्रक्रिया को त्वरित करें।

यह भी पढ़ें:CM Hemant Soren: समाज के सभी वर्ग और तबके के हित में कार्य योजनाएं बना रही सरकार: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

बैठक में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ,वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, उत्पाद एवं मॖद्ध निषेध विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग, विधि न्याय विभाग के संयुक्त सचिवों सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।