Corona Virus

गुजरात में कोरोना (Corona) के नये 1,961 मामले और 7 मरीजों की मौत

(Corona)

राज्य में कोरोना (Corona) की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो गई है

अहमदाबाद, 25 मार्चः राज्य में कोरोना (Corona) की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये 1,961 मामले सामने आये है वहीं 7 मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि राज्य में आज इस संक्रमण से 1,405 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ADVT Dental Titanium

गुजरात सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में दर्ज नये 1,961 मामलों में से सूरत में सर्वाधिक 628 मामले सामने आये हैं। वहीं अहमदाबाद में 558 मामले, वड़ोदरा में 184 मामले, राजकोट में 168 मामले और गांधीनगर में 38 मामले सामने आये है। राज्य में अभी तक इस संक्रमण से 4,473 लोगों की मौत भी हुई है।

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य में अभी तक कुल 2,80,285 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हुए है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है। राज्य में अभी तक कुल 9,372 एक्टिव केस है जिसमें से 81 मरीजों की हालत नाजुक है उन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया है। राज्य में वैक्सीनेशन भी तेजी से जारी है। राज्य में आज 1,90,720 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। राज्य में अभी तक कुल 38,64,161 लोगों को सफलतापूर्वक वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ेे.. 119 रुपये में मिलेगा 819 रुपये वाला रसोई गैस (Kitchen Gas), जानें कैसे, पढ़ें पूरी खबर