CBI raid ahmedabad electrotherm company director: अहमदाबाद में इलेक्ट्रोथर्म कंपनी के डायरेक्टर के घर सीबीआई का छापा, शराब और रद्द की नोट बरामद

CBI raid ahmedabad electrotherm company director: सीबीआई ने कंपनी के डायरेक्टर शैलेश भंडारी के घर से शराब के साथ-साथ रद्द की गई नोट बरामद की

अहमदाबाद, 05 जनवरीः CBI raid ahmedabad electrotherm company director: अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रोथर्म कंपनी के डायरेक्टर शैलेश भंडारी के घर सीबीआई ने छापा मारा (CBI raid ahmedabad electrotherm company director) हैं। इस दौरान शैलेश भंडारी के घर से शराब के साथ-साथ रद्द की गई नोट बरामद की गई होने की जानकारी मिली है। इस मामले में शैलेश भंडारी सहित दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बैंक आफ इंडिया डिप्टी जनरल मैनेजर अजय ठाकुर की ओर से पांच दिन पहले सीबीआई के समक्ष एक शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें इलेक्ट्रोथर्म कंपनी के डायरेक्टरों और एमडी के विरुद्ध बैंक ऑफ इंडिया के साथ 632 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। इस शिकायत के आधार पर सीबीआई की ओर से मंगलवार शाम को इलैक्ट्रोथर्म के डायरेक्टरों और एमडी के घर सहित विविध जगहों पर छापा मारा गया था। इसमें उनके घर से विदेशी शराब और रद्द की गई बैंक नोट बरामद की होने की जानकारी मिली है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Nasal vaccine recognized as booster dose: ओमिक्रोन के कहर के बीच राहत भरी खबर, भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के रूप में मान्यता

उल्लेखनीय है कि एनसीएलटी के संस्थापक मुकेश भंडारी को अंधेरे में रख कर कंपनी के एमडी शैलेश भंडारी के साथ नागेश भंडारी, विवेक भंडारी, अशोक भंडारी सहित 16 लोगों की ओर से एक घोटाला किया होने का मामला सामने आया था। यह मामला मेट्रो कोर्ट में पहुंचने पर कंपनी फाउन्डर व चेयरमैन मुकेश भंडारी और कंपनी के पूर्व डायरेक्टर सिद्धार्थ भंडारी ने रिट दाखिल की थी।

इस पूरे मामले में 480 करोड़ का घोटाला सामने आया था। इस मामले में कोर्ट ने सीबीआई क्राइम को 90 दिन में जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया गया था। हालाकि 90 दिन में रिपोर्ट पेश नहीं होने पर शिकायतकर्ताओं की ओर से हाईकोर्ट में मामला ले जाया गया। जहां हाईकोर्ट की ओर से दायर दो याचिकाओं पर सीबीआई क्राइम और गुजरात सरकार का कारणदर्शक नोटीस दिया गया था।

Whatsapp Join Banner Eng