Blood Donation Camp: वसंत महिला महाविद्यालय में रक्त दान शिविर सम्पन्न
Blood Donation Camp: अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर मे 62 लोगों ने किया रक्तदान
- संवेदना -2 के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का कुशल संचालन प्रो संजीव कुमार एवं डी डी यू रक्त बैंक के प्रभारी ने किया

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 मार्च: Blood Donation Camp: वसंत महिला महाविद्यालय (Vasanta College For Women) परिसर में शहीद ‘‘भगत सिंह, राजगुरू, व सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर रक्त दान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर संवेदना-2 (NIFFA) के सहयोग से पूरे भारत में 21 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य रक्तदान के प्रति युवाओें को जागरूक करना है।
प्रारंभ मे प्राचार्य प्रो अलका सिंह ने सभी को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए, इसके महत्व पर प्रकाश डाला. रक्तदान शिविर में 150 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की भागीदारी रही और कुल 62 लोगों ने रक्त दान किया। गत कई वर्षों से महा विद्यालय मे आयोजित हो रहे रक्त दान शिविर के प्रति इस वर्ष, छात्राओं और शिक्षकों मे खासा उत्साह रहा.
रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा0 श्रेया पाठक, हनुमान प्रसाद, एन सी सी की प्रभारी अधिकारी डा0 विभा सिंह, पुरातन छात्रा संगठन के अधिकारी प्रो0 अर्चना तिवारी, प्रो0 परवीन सुल्ताना, डा0 उषा वर्मा, डा0 सौरभ कुमार सिंह, डा0 मोहन्ता, दिनेश मिश्रा, डा0 शिवी तिवारी, प्रीतम मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
अवसर पर काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब के फाउन्डर सेक्रेटरी राजेश गुप्ता शिविर के दौरान उपस्थित रहें। रक्तदान शिविर के संयोजक प्रो0 संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में, पं0 दीनदयाल उपाध्याय रक्त बैंक के सौजन्य से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें