BHU

BHU New Director: बी एच यू के तीन संस्थानों के नये निदेशक नियुक्त

BHU New Director: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान, प्रबंध शास्त्र संस्थान तथा पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान को मिले नये निदेशक

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 फ़रवरी:
BHU New Director: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के तीन संस्थानों को नये निदेशक नियुक्त हो गये हैं। कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार जैन ने प्रो0 संजय कुमार (भौतिकी विभाग) को विज्ञान संस्थान, प्रो0 ए0एस0 रघुवंशी को पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान तथा प्रो0 आशीष बाजपेयी को प्रबन्ध शास्त्र संस्थान का नया निदेशक नियुक्त किया है।

Acharya Pramod Krishnam: “यूँ ही” नहीं कांग्रेस पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लग रहा है!

इन संस्थानों के लिए नये निदेशक हेतु चयन प्रक्रिया हाल ही में सम्पन्न हुई थी। प्रो0 संजय कुमार वर्तमान में भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस योजना के समन्वयक की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। प्रो0 ए0एस0 रघुवंशी का बतौर निदेशक, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान का यह तीसरा कार्यकाल होगा। प्रबंध शास्त्र संस्थान में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो0 आशीष बाजपेयी ने सोमवार को निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। तीनों संस्थानों के निदेशकों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से पांच वर्ष की अवधि अथवा उनकी अधिवर्षिता की तिथि, जो भी पहले हो, तक के लिए की गयी है।
विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो0ए0के0 त्रिपाठी का कार्यकाल 31 जनवरी को पूर्ण हुआ था. जबकि प्रबंध शास्त्र संस्थान के निदेशक प्रो0 एस0के0 दुबे तथा पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान के निदेशक प्रो0 ए0एस0 रधुवंशी का कार्यकाल पिछले वर्ष नवम्बर में पूरा हुआ था। कुलपति द्वारा पारित आदेशानुसार तीनों निदेशक नई पूर्ण कालिक नियुक्ति तक कार्यभार देख रहे थे.

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें