Banner DKA 600x337 1

B-20 Meeting in Gujarat: G-20 अध्यक्षता के तहत गुजरात B20 और तीसरी TIWG बैठकों की आतिथेय के लिए तैयार

  • एकतानगर/केवड़िया में 10 से 12 जुलाई तक तीसरी व्यापार और निवेश कार्य समूह (TIWG) की बैठक आयोजित होगी

B-20 Meeting in Gujarat: 1 जुलाई से सूरत में होने वाले बिजनेस 20 बैठक की तैयारियाँ पूरी

गांधीनगर, 30 जून: B-20 Meeting in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत ने G-20 की अध्यक्षता को स्वीकार किया और इसके अंतर्गत होने वाले विभिन्न बैठकों के माध्यम से वैश्विक समस्याओं के व्यवहारमूलक खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारत के लिए यह वर्ष आजादी की अमृत महोत्सव का वर्ष है और इसी वर्ष भारत को G-20 की अध्यक्षता मिलना, देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।

भारत में G-20 बैठकों के आयोजन की निरंतरता के तहत गुजरात में जुलाई महीने में बिजनेस 20, G-20 वर्किंग ग्रुप मीटिंग, और मिनिस्टीरियल स्तर की मीटिंग्स का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रमों के समय-सारणी की बात करें तो बिजनेस 20 बैठक 1 जुलाई को सूरत में आयोजित की जाएगी, और तीसरी व्यापार और निवेश कार्य समूह (TIWG) की बैठक 10 से 12 जुलाई तक एकतानगर/केवडिया में आयोजित की जाएगी।

1 जुलाई 2023 को सूरत करेगा बिजनेस 20 बैठक का आतिथेय

G-20 देशों के लगभग 200 प्रतिनिधि जो विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों जैसे कपड़ा, वित्त, बैंकिंग और हीरा उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, ये 1 जुलाई 2023 को सूरत में होने वाले बिजनेस 20 बैठक में भाग लेंगे। बिजनेस 20 बैठक एक प्रतिष्ठित बैठक है, जो विश्व के प्रभावशाली व्यापारिक व्यक्तियों, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों को एक साथ एक मंच पर लेकर आती है।

वैश्विक स्तर पर होने वाली इस तरह की बैठकें व्यापार जगत के प्रभावशाली प्रतिनिधियों को विभिन्न आर्थिक और व्यापार-संबंधी विषयों पर अपने दृष्टिकोण, अंतर्दृष्टि और नीतिगत अनुशंसाओं को साझा करने का अवसर प्रदान करती हैं और वैश्विक आर्थिक एजेंडा व नीतियों को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

सूरत में होने वाले बिजनेस 20 बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय और आयुष मंत्रालय; और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हर्ष सांघवी राज्य मंत्री- गृह, उद्योग, परिवहन, युवा, खेल (स्वतंत्र प्रभार) गुजरात सरकार, शामिल रहेंगे।

अन्य गणमान्य व्यक्तियों में दर्शन शाह, अध्यक्ष-CII गुजरात; आनंद देसाई, पूर्व अध्यक्ष- CII गुजरात, और प्रबंध निदेशक अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड; डॉ. प्रवीर सिन्हा, CEO और प्रबंध निदेशक, टाटा पावर लिमिटेड; श्रेयांस ढोलकिया, CEO, रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स; डॉ. एला कोकोत्सिस, डायरेक्टर ऑफ एकाउन्टबिलिटी, G7 और G20 रिसर्च ग्रुप, HRH डाटू ग्रैंड प्रिंस ऑफ ओरिएंट्स; डॉ. गैरी सम, अध्यक्ष, स्विस कैपिटल ग्रुप और प्रिंस रॉयल ह्यूमैनिटी बैंक के SCG, शामिल रहेंगे।

बिजनेस 20 के पहले प्लेनरी सेशन में ग्लोबल वैल्यू चेन के लिए हीरा, कपड़ा और रासायनिक उद्योगों में व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी। इस प्लेनरी सेशन के बाद एस जे हैदर, IAS, एडिशल चीफ सेक्रेटरी, उद्योग और खनन विभाग, गुजरात सरकार द्वारा एक विशेष संबोधन दिया जाएगा।

इस बैठक में, टाटा केमिकल्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक जरीर लंगराना की अध्यक्षता में एक पैनल चर्चा भी होगी। इस पैनल चर्चा में भाग लेने वाले पैनलिस्ट्स में डॉ. वेंकटचलम अंबुमोझी, ERIA (Economic Research Institute for ASEAN and East Asia) में डायरेक्टर, रिसर्च स्ट्रैटजी और इनोवेशन्स; राजेन उदेशी, अध्यक्ष, पॉलिएस्टर चेन ऑफ रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड; नरेश पटेल, उपाध्यक्ष, CII दक्षिणी गुजरात जोनल काउंसिल और कार्यकारी अध्यक्ष और एमडी एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड; विपुल शाह, अध्यक्ष, जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल; और कुलीन लालभाई, उपाध्यक्ष- CII गुजरात राज्य परिषद और कार्यकारी निदेशक, अरविंद लिमिटेड, शामिल रहेंगे।

बिजनेस 20 का दूसरा प्लेनरी सेशन ‘बिल्डिंग अ मोर इन्क्लूज़िव फ्यूचर: एडवासिंग फाइनांशियल इन्क्लूज़न फॉर इकोनॉमिक इम्पॉवरमेन्ट’ विषय पर होगा। इस सत्र की अध्यक्षता गोपाल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक और प्रमुख- इन्वेस्टमेन्ट बैंकिंग, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, करेंगे।

इस बैठक में भाग लेने वाले पैनलिस्ट्स में मोना खंधार, IAS, प्रमुख सचिव, पंचायत, ग्रामीण आवास एवं ग्रामीण विकास विभाग, गुजरात सरकार; सुंदीप सिक्का, एग्ज़क्यूटिव डायरेक्टर और CEO, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड; वी.पी. नंदकुमार प्रबंध निदेशक और CEO, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड; आशीष चौहान प्रबंध निदेशक एवं CEO, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज; मेघा जैन, वरिष्ठ सलाहकार, प्राइवेट सेक्टर, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन; और नीरज चोकसी, सह-संस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक, एनजे ग्रुप ऑफ कंपनीज, शामिल रहेंगे।

बिजनेस 20 बैठक के दौरान सम्मानित अतिथियों के लिए DREAM सिटी और डायमंड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की यात्रा भी नियोजित है।

तीसरी व्यापार और निवेश कार्य समूह (TIWG) की बैठक

10 से 12 जुलाई 2023 तक एकतानगर/केवड़िया में होने वाली तीसरी व्यापार और निवेश कार्य समूह (TIWG) की बैठक के लिए विभिन्न G-20 देशों के 120 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के एकत्रित होने की उम्मीद है। इसकी शुरुआत ‘ट्रेड इन्फ्रास्ट्रक्चर’ पर एक सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के साथ होगी।

इस बैठक में दो और पैनल चर्चाओं की योजना बनाई गई है जिसमें वर्ल्ड बैंक और UNCTAD (United Nations Conference on Trade and Development) जैसे वैश्विक संगठनों के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।

पहले सत्र के पैनल चर्चा में पैनलिस्ट्स के रूप में मिहिर शाह, पार्टनर EY; जान हॉफमैन, प्रमुख, ट्रेड लॉजिस्टिक्स ब्रांच, UNCTAD; शमिका सिरिमन्ने, निदेशक, UNCTAD, टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक्स प्रभाग; मोना हदाद, ग्लोबल डायरेक्टर फॉर ट्रेड, वर्ल्ड बैंक; सरोज आयुष, वरिष्ठ परिवहन विशेषज्ञ, वर्ल्ड बैंक; प्रो. रूथ बानोम्यॉन्ग, थम्मासैट बिजनेस स्कूल; पॉल रोमर, नोबेल पुरस्कार विजेता और वर्ल्ड बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री, शामिल रहेंगे।

वहीं, दूसरे सत्र के पैनलिस्ट्स में कमांडर माधवेंद्र सिंह, CEO, गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर (GMC); एस. ईश्वरन, परिवहन मंत्री, सिंगापुर सरकार; इंगेटी श्रीनिवास, अध्यक्ष, IFSCA; अशोक लवासा, उपाध्यक्ष, ADB; और लुका कैस्टेलानी, UNCITRAL, शामिल रहेंगे।

इस दो दिवसीय आयोजन में फोकस एरिया के रूप में व्यापार और निवेश पर अन्य प्रमुख सत्र भी निर्धारित हैं। इस G-20 कार्यक्रम के प्रतिनिधि गुजरात के कुछ प्रसिद्ध आकर्षण केन्द्रों का भी दौरा करेंगे। इसमें, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जो हमारी एकता व राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है शामिल है।

साथ ही, प्रतिनिधि गण सरदार सरोवर बांध जो ह्यूमन इंजीनियरिंग और रिसोर्स मैनेजमेन्ट का प्रत्यक्ष उदाहरण है, और गुजरात की सांस्कृतिक विरासत व समृद्ध वास्तुशिल्प कला को प्रदर्शित करने वाली प्लान्ड सिटी एकतानगर की भी यात्रा करेंगे।

गुजरात के ये प्रमुख आकर्षण केन्द्र G-20 कार्यक्रम के प्रतिनिधियों को गुजरात के इतिहास, विकास, और प्राकृतिक सौंदर्य के अनूठे मिश्रण की झलक प्रदान करेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains Timing changed: अहमदाबाद स्टेशन पर 14 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन, देखें पूरी लिस्ट

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें