WR Trains affected news: उमरोली-बोईसर स्टेशनों के बीच ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें होंगी प्रभावित

WR Trains affected news: शिफ्टिंग/संशोधन कार्य को करने के लिए 18 से 21 मई तक उमरोली और बोईसर स्टेशन के बीच एक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा

मुंबई, 17 मईः WR Trains affected news: मौजूदा ओवरहेड लाइन की शिफ्टिंग/संशोधन कार्य को करने के लिए 18 से 21 मई तक उमरोली और बोईसर स्टेशन के बीच एक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसी तरह, 21 मई को पालघर स्टेशन पर सड़क ऊपरी पुल संख्‍या 129-ए के कंपोजिट गर्डर को लॉन्च करने के लिए एक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा।

यह ब्लॉक 18 से 20 मई तक उमरोली-बोईसर स्टेशनों के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर 10.05 बजे से 11.05 बजे तक 1 घंटे के लिए तथा 21 मई को पालघर एवं बोईसर स्टेशनां के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर 08.45 बजे से 10.45 बजे तक 2 घंटे के लिए लिया जाएगा। इन ब्लॉकों के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

Advertisement
  1. 18, 19, 20 मई की ट्रेन संख्‍या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. 18 एवं 20 मई की ट्रेन संख्या 12990 अजमेर-दादर एक्सप्रेस को 20 मिनट तथा 21 मई की इसी ट्रेन को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. 18 मई की ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. 19 मई की ट्रेन संख्‍या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. 19 मई की ट्रेन संख्‍या 20483 भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  6. 19 मई की ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  7. 21 मई की ट्रेन संख्या 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  8. 21 मई की ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  9. 21 मई की ट्रेन संख्या 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  10. 21 मई की ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Sabarmati-Jodhpur Express train cancelled: साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी निरस्त, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें