WR trains affected news: ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें होगी प्रभावित, जानिए…

WR trains affected news: वापी-उदवाड़ा खंड में पुल संख्‍या 288 और नवसारी-मरोली खंड में पुल संख्‍या 400 के लिए जियो सेल द्वारा ब्रिज एप्रोच के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा

मुंबई, 27 मार्चः WR trains affected news: पश्चिम रेलवे द्वारा वापी-उदवाड़ा खंड में पुल संख्‍या 288 और नवसारी-मरोली खंड में पुल संख्‍या 400 के लिए जियो सेल द्वारा ब्रिज एप्रोच के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। मंगलवार (28 मार्च) को यह ब्लॉक पुल संख्‍या 400 के लिए 12.05 बजे से 16.35 बजे तक होगा और पुल संख्‍या 288 के लिए 12.55 बजे से 17.25 बजे तक लिया जाएगा।

इसके साथ ही ब्‍लॉक को बुधवार (29 मार्च) को पुल संख्‍या 288 के लिए 09.15 बजे से 13.45 बजे तक तथा पुल संख्‍या 400 के लिए 10.20 बजे से 14.50 बजे तक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट तथा शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

28 मार्च को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 27 मार्च की ट्रेन संख्या 22195 विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 4 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  2. 28 मार्च की ट्रेन संख्या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 3 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  3. 27 मार्च की ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 2 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।

29 मार्च को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।

29 मार्च 2023 को शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्या 09085 बोरीवली-वलसाड को वापी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी को भिलाड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 09144 वापी-विरार शटल वापी-भिलाड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्‍त व्‍यवस्‍था को ध्यान में रखकर यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains stoppage of palghar station: पालघर स्‍टेशन पर दो ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर अतिरिक्त ठहराव

Hindi banner 02