Trains stoppage of palghar station: पालघर स्‍टेशन पर दो ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर अतिरिक्त ठहराव

Trains stoppage of palghar station: बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस और अजमेर-मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस को पालघर स्‍टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया

मुंबई, 27 मार्चः Trains stoppage of palghar station: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्‍या 12995/12996 एवं ट्रेन संख्‍या 16209/16210 का पालघर स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर छह महीने की अवधि के लिए अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्या 12995/12996 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का पालघर स्‍टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव बांद्रा टर्मिनस से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्या 12995 का 31 मार्च से तथा अजमेर से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 12996 का 30 मार्च से प्रदान किया गया है।
  • ट्रेन संख्या 12995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस 18.26 बजे पालघर पहुंचेगी और 18.28 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12996 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12.28 बजे पालघर पहुंचेगी और 12.30 बजे प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन संख्या 16209/16210 अजमेर-मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस का पालघर स्‍टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव अजमेर से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 16209 का 31 मार्च से तथा मैसूरू से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 16210 का 30 मार्च से प्रदान किया गया है।
  • ट्रेन संख्या 16209 अजमेर-मैसूरू एक्सप्रेस 20.37 बजे पालघर पहुंचेगी और 20.39 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 16210 मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस 23.17 बजे पालघर पहुंचेगी और 23.19 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेनों के ठहराव, समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Income tax rules: इनकम टैक्स नियमों के मुताबिक आप घर में रख सकते हैं इतना कैश, पढ़ें…

Hindi banner 02