WR trains affected: मेजर ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित, जानें विस्तार से…

WR trains affected: पालघर एवं बोईसर तथा वानगांव एवं दहानू रोड के बीच मेजर ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित

मुंबई, 26 मईः WR trains affected: पालघर-बोइसर स्टेेशनों के बीच मौजूदा ओवरहेड 220 केवी डी/सी के स्थानांतरण/संशोधन कार्य को करने के लिए 27 मई से 29 मई तक एक मेजर ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा। 28 मई को वानगांव और दहानू रोड स्टेशनों के बीच पुल संख्या 164 के पीएससी स्लैब के साथ स्टील गर्डर को बदलने का कार्य भी किया जा रहा है, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों को रेगुलेट, शॉर्ट टर्मिनेट/आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।

12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा के लिए पालघर एवं बोईसर में 27 से 29 मई तक अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। यह ब्लॉक 27 मई से 29 मई तक पालघर-बोईसर स्टेशनों के बीच अप एवं लाइन पर 08.45 बजे से 10.45 बजे तक तथा 28 मई को वनगांव और दहानू रोड स्टेशनों के बीच डाउन मेन लाइन पर डाउन मेन 09.10 बजे से 12.10 बजे तक और अप मेन लाइन पर 09.10 बजे से 11.10 बजे तक लिया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. UP government budget 2022-23: योगी सरकार के बजट पर विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना, जानें क्या बोले अखिलेश-मायावती

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैंः-

27 मई को रेगुलेट/रिशेड्यूल ट्रेनेंः-

  1. ट्रेन संख्या 20910 पोरबंदर-कोचुवेली एक्सप्रेस को 1 घंटा 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस को 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस को 1 घंटा 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  6. ट्रेन संख्या 20483 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस को 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  7. ट्रेन संख्या 12932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल डबल डेकर को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  8. ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड से 20 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

28 मई को रेगुलेट/रिशेड्यूल ट्रेनेंः-

  1. ट्रेन संख्या 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी मेमू को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 19001 विरार-सूरत एक्सप्रेस विरार से 1 घंटा देरी से प्रस्थान करेगी।
  4. ट्रेन संख्या 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को 2 घंटे 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस को 1 घंटा 55 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  6. ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 1 घंटा 55 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  7. ट्रेन संख्या 09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  8. ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  9. ट्रेन संख्या 12990 अजमेर-दादर एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  10. ट्रेन संख्या 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  11. ट्रेन संख्या 12932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल डबल डेकर को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  12. ट्रेन संख्या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  13. ट्रेन संख्या 22902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  14. ट्रेन संख्या 09144 वापी-विरार मेमू वापी से 1 घंटा देरी से चलेगी।
  15. ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड से 18 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

29 मई को रेगुलेट/रिशेड्यूल ट्रेनेंः-

  1. ट्रेन संख्या 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को 1 घंटा 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस को 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस को 1 घंट 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  6. ट्रेन संख्या 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  7. ट्रेन संख्या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  8. ट्रेन संख्या 22194 ग्वालियर-दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  9. ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड से 20 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

27 मई को आशंकि रुप से रद्द और शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनेंः-

  1. ट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए वानगांव और विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 09143 विरार-वलसाड मेमू वानगांव से प्रस्थान करेगी और वानगांव एवं विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  3. ट्रेन संख्या 93009 अंधेरी-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या 93011 विरार-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्या 93008 दहानू रोड-बोरीवली लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा पालघर तथा बोरीवली के बीच चलेगी।
  6. ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और पालघर तथा विरार के बीच चलेंगी।

28 मई को आंशिक रूप से रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें

  1. ट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस को दहानू रोड में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए दहानू रोड और विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 09143 विरार-वलसाड मेमू विरार और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा दहानू रोड और वलसाड के बीच चलेगी।
  3. ट्रेन संख्या 22930 वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भिलाड में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए भिलाड और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या 22929 दहानू रोड-वडोदरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दहानू रोड और भिलाड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और भिलाड से प्रस्थान करेगी।
  5. ट्रेन संख्या 93009 अंधेरी-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा।
  6. ट्रेन संख्या 93001 विरार-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।
  7. ट्रेन संख्या 93013 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए पालघर तथा दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा।
  8. ट्रेन संख्या 93008 दहानू रोड-बोरीवली लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और पालघर और बोरीवली के बीच चलेगी।
  9. ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और पालघर और विरार के बीच चलेगी।
  10. ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और पालघर और विरार के बीच चलेगी।

29 मई को आंशिक रूप से रद्द और शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनेंः

  1. ट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस को वानगांव को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए वानगांव और विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 09143 विरार-वलसाड मेमू वानगांव से प्रस्थान करेेगी और वानगांव एवं विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  3. ट्रेन संख्या 93009 अंधेरी-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या 93011 विरार-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्या 93008 दहानू रोड-बोरीवली लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा पालघर और बोरीवली के बीच चलेगी।
  6. ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा पालघर और विरार के बीच चलेगी।

27/28/29 मई को अतिरिक्त ठहराव प्रदान की जाने वाली ट्रेनः-

ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को बोईसर एवं पालघर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा।

Hindi banner 02