WR GM annual inspection palanpur-sabarmati railway division: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल द्वारा पालनपुर-साबरमती रेलखण्ड का वार्षिक निरीक्षण

WR GM annual inspection palanpur-sabarmati railway division: महाप्रबंधक आलोक कंसल ने पालनपुर स्टेशन, रनिंग रूम, क्रू लॉबी, ARME, RRI का निरीक्षण किया

अहमदाबाद, 24 दिसंबरः WR GM annual inspection palanpur-sabarmati railway division: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल द्वारा अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-साबरमती रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस निरीक्षण के दौरान इस सेक्शन में आने वाले रेलवे क्रॉसिंग, ब्रिज, ट्रैक मैन टीम, पॉइंट्स और क्रॉसिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली, ट्रैक के घुमाव, माइनर एवं मेजर ट्राफिक कॉलोनी आदि का गहन निरीक्षण किया। पालनपुर स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने पालनपुर स्टेशन, रनिंग रूम, क्रू लॉबी, ARME, RRI का निरीक्षण किया गया।

WR GM annual inspection palanpur sabarmati railway division 3

कंसल ने पालनपुर में नवनिर्मित पार्सल कार्यालय, सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम, न्यू डवलप लेडीज क्रू रेस्ट रूम, चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम, 12 यूनिट क्वार्टर्स और चिल्ड्रन गार्डन, पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) परिचालन विभाग द्वारा बनाये गए ई-सेफ-ऑपरेशन एवं संरक्षा पोस्टरों की डिजिटल प्रदर्शन प्रणाली का उद्घाटन किया गया। उमरदशी और छापी के बीच स्थित ब्रिज नंबर 883 का निरीक्षण, सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण, सिद्धपुर में माइनर कॉलोनी (किमी.682) का निरीक्षण तथा गार्डन तथा टूल रूम का उद्घाटन भी किया गया।

WR GM annual inspection palanpur sabarmati railway division 2

सिद्धपुर में स्टेशन, माइनर कॉलोनी का निरीक्षण किया साथ ही कॉलोनी गार्डन, गैंग टूल सह रेस्ट रूम तथा सोलर वाटर कूलर का उद्घाटन किया। उंझा स्टेशन पर यात्री सुविधा का गहन निरीक्षण किया गया तथा सेफ़्टी विभाग द्वारा पैसेंजर सेफ्टी अवेयरनेस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। महेसाणा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण, RRI, MSH SSP, ओएचई डिपो और गैंग, मेजर ट्रैफिक कॉलोनी का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने महेसाणा में 2 यूनिट नवीन क्वार्टर्स, चिल्ड्रन पार्क एवं ओपन जिम, क्वार्टर मॉड्यूल, नवीन भवन स्थित अधिकारी विश्राम गृह, क्विक वाटरिंग सिस्टम, ई-बिट पेट्रोलिंग मैनेजमेंट एप तथा S&T ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया।

साथ ही विभिन्न पुस्तिकाओं जैसे CGA उम्मीदवारों प्रश्न पत्र, रेलकर्मी मार्गदर्शिका, DA&R पत्रक, HRMS, SBF सुविधाओं एवं शिकायत बोर्ड पोस्टर्स का विमोचन, रोलिंग स्टॉक विभाग की इनोवेशन एंड गुड वर्क बुकलेट का विमोचन तथा मेंटेंस स्टाफ के लिए FIBA, WSP तकनीकी बूकलेट का विमोचन किया गया। जगुदन स्टेशन पर लेवल क्रॉसिंग नंबर 211 किमी 732/0-1 का निरीक्षण किया गया। आंबलियासन जंक्शन स्टेशन पर माइनर ब्रिज 1006 आरआरसी बॉक्स तथा डांगरवा स्टेशन पर गैंग नंबर 4 का निरीक्षण भी किया गया। डांगरवा से खोडियार स्टेशन तक कुल 27 किलोमीटर का 120 किलोमीटर प्रति आवर की गति से स्पीड ट्रायल का अवलोकन किया।

GM sabarmati inpection

साबरमती स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। साबरमती स्टेशन पर उन्होंने मॉडुलर बायो टॉयलेट का उद्घाटन किया। महाप्रबंधक महोदय द्वारा अहमदाबाद स्टेशन को 5-S सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक कंसल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मचरियों तथा विभिन्न विभागों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा….. Corona new guidelines: गुजरात एवं महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए कोरोना के नए दिशानिर्देश, अब क्रिसमस और न्यू ईयर का नहीं होगा रात्रि जश्न

इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक आलोक कंसल ने पालनपुर स्टेशन पर सांसद दिनेश चंद्र जे. अनावाडिया, महेसाणा स्टेशन पर विधायक रमनभाई पटेल, जस्मिन भाई प्रतिनिधि सांसद शारदा बेन पटेल, साबरमती स्टेशन पर सांसद डॉ. किरीट पी.सोलंकी तथा सांसद नरहरि अमीन से मुलाकात की तथा उनसे अहमदाबाद मंडल पर चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट्स के बारे में चर्चा की। अपने निरीक्षण के दौरान कंसल ने रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों, मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन, एसोसिएशन, प्रेस व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की व ज्ञापन स्वीकार किया।

इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान कंसल के साथ मुख्यालय से आये विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, अहमदाबाद मंडल के डीआरएम तरुण जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्‍य यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, संरक्षा पहलुओं, सुरक्षा, कर्मचारियों की सुविधाओं, अनुरक्षण की त्रुटियों को खत्म करने, ढांचागत कार्य की मानकों पर जांच और सभी हितधारकों जैसे जन प्रतिनिधियों, परामर्शदात्री समितियों के सदस्यों, ट्रेड यूनियनों, जनता आदि के साथ संवाद कर उनके सुझाव एवं फीडबैक लेना था।

Whatsapp Join Banner Eng