WR extra coach: यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 26 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का किया निर्णय

मुंबई, 24 दिसंबरः WR extra coach: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 13 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर अतिरिक्त डिब्‍बे (WR extra coach) जोड़ने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण इस प्रकार है:-

क्या आपने यह पढ़ा…. Jaisalmer MiG-21 crash: राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त

  1. ट्रेन संख्या 19015/19016 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर एक्सप्रेस में मुंबई सेंट्रल से 25.12.2021 से तथा पोरबंदर से 26.12.2021 से दो अतिरिक्त सेकेंड क्लास और एक एसी 3 टियर डिब्‍बे जोड़े (WR extra coach) जायेंगे।
  2. ट्रेन संख्या 19003/19004 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 26.12.2021 से तथा भुसावल से 26.12.2021 से दो अतिरिक्त स्लीपर क्लास और एक एसी 3 टियर डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।
  3. ट्रेन संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 25.12.2021 से तथा हरिद्वार से 26.12.2021 से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर और एक एसी 3 टियर कोच डिब्‍बे जायेंगे।
  4. ट्रेन संख्या 19053/19054 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में सूरत से 31.12.2021 से तथा मुजफ्फरपुर से 02.01.2022 से एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास और दो एसी 3 टियर डिब्‍बे जोड़े (WR extra coach) जायेंगे।
  5. ट्रेन संख्या 19007/19008 सूरत- भुसावल एक्सप्रेस में सूरत से 25.12.2021 से तथा भुसावल से 26.12.2021 से पांच अतिरिक्त स्लीपर क्लास डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।
  6. ट्रेन संख्या 09077/09078 नंदुरबार- भुसावल एक्सप्रेस में नंदुरबार से 26.12.2021 से तथा भुसावल से 26.12.2021 से पांच अतिरिक्त स्लीपर क्लास डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।
  7. ट्रेन संख्‍या 19310/19309 इंदौर- गांधीनगर केपिटल एक्सप्रेस में इंदौर से 25.12.2021 से तथा गांधीनगर केपिटल से 26.12.2021 से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर कोच एवं एक एसी 3 टियर डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।
  8. ट्रेन संख्‍या 19329/19330 इंदौर-उदयपुर केपिटल एक्सप्रेस में इंदौर से 27.12.2021 से तथा उदयपुर से 28.12.2021 से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर कोच एवं एक एसी 3 टियर डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।
  9. ट्रेन संख्या 19323/19324 डॉ. अम्बेडकर नगर- भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में डॉ. अम्बेडकर नगर से 25.12.2021 से तथा भोपाल से 26.12.2021 से तीन अतिरिक्त सेकेंड क्‍लास चेयरकार डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।
  10. ट्रेन संख्या 19339/19340 दाहोदृ- भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में दाहोद से 26.12.2021 से तथा भोपाल से 25.12.2021 से तीन अतिरिक्त सेकेंड क्‍लास चेयरकार डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।
  11. ट्रेन संख्या 22939/22940 हापा- बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हापा से 25.12.2021 से तथा बिलासपुर से 27.12.2021 से एक अतिरिक्त सेकेंड क्‍लास स्‍लीपर और एक एसी 3 टियर डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।
  12. ट्रेन संख्या 19320/19319 इंदौर- वेरावल एक्सप्रेस में इंदौर से 28.12.2021 से तथा वेरावल से 29.12.2021 से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर एवं एक एसी 3 टियर डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।
  13. ट्रेन नंबर 19333/19334 इंदौर- बीकानेर एक्सप्रेस में इंदौर से 01.01.2022 से तथा बीकानेर से 02.01.2022 से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर एवं एक एसी 3 टियर डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।
Whatsapp Join Banner Eng