Udhna-Banaras trains: पश्चिम रेलवे द्वारा उधना एवं बनारस के बीच सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
वडोदरा, 02 मई:
Udhna-Banaras trains: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्‍या 09013/09014 उधना-बनारस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के फेरे को विशेष किराए पर मौजूदा संरचना, ठहराव एवं समय के साथ विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन नंबर 09013/09014 उधना-बनारस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल [8 फेरे] (Udhna-Banaras trains)

ट्रेन संख्या 09013 उधना-बनारस सुपरफास्‍ट स्पेशल (Udhna-Banaras trains) के फेरे को 10 मई से 31 मई, 2022 तक विस्‍तारित कर कर दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09014 बनारस-उधना सुपरफास्‍ट स्पेशल के फेरे को र 11 मई से 1 जून, 2022 तक विस्‍तारित कर दिया गया है।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 2 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य कोच हैं।

ट्रेन संख्‍या 09013 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 4 मई, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Additional coaches will be installed two pairs of trains: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली इन दो जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Hindi banner 02