Trains Affected News: अतुल-वलसाड के बीच पावर ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित, जानें…

Trains Affected News: 36 मीटर कंपोजिट की लॉन्चिंग हेतु 5 अक्टूबर को 11.20 बजे से 13.20 बजे तक दो घंटे का पावर ब्लॉक लिया जाएगा

मुंबई, 04 अक्टूबरः Trains Affected News: समपार-97 के बदले आरओबी के लिए 36 मीटर कंपोजिट की लॉन्चिंग हेतु 5 अक्टूबर को 11.20 बजे से 13.20 बजे तक दो घंटे का पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्‍लॉक अतुल और वलसाड के बीच अप एवं डाउन मेन लाइन पर लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त/रेगुलेट की जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:-

  1. ट्रेन संख्‍या 09154 वलसाड-उमरगाम मेमू
  2. ट्रेन संख्‍या 09153 उमरगाम-वलसाड मेमू

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:-

  1. ट्रेन संख्‍या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 00.30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस को 1 घंटा 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या 22475 हिसार-कोयंबटूर एसी एक्सप्रेस को 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया उपर्युक्‍त व्‍यवस्‍था को ध्यान में रखें।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में करोड़ों की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें