Bhuj station 600x337 1

Train time change: ट्रेन संख्या 09115/09116 दादर-भुज अतिरिक्त हाल्ट और संशोधित समय से चलेगी

Train time change: स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

अहमदाबाद, 05 जून: Train time change: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09115/09116 दादर-भुज सयाजी नगरी एक्सप्रेस को अतिरिक्त हॉल्ट और संशोधित समय के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का संशोधित समय 10 जून, 2021 से प्रभावी होगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संशोधित समय और अतिरिक्त ठहरावों का विवरण इस प्रकार है:-

Railways banner

ट्रेन संख्‍या 09115/09116 दादर-भुज सयाजी नगरी एक्सप्रेस

Train time change: 10 जून, 2021 से ट्रेन नंबर 09115 दादर-भुजसयाजी नगरी सुपरफास्ट स्पेशल दादर से 15:15 बजेप्रस्‍थान कर यह ट्रेन 15:35 बजे बोरीवली, 16:47 बजे दहानू रोड, 17:20 बजे वापी,17:43बजे वलसाड,18:01 बजेबिलिमोरा,19:34 बजे कोसंबा जं.,19:51 बजे, अंकलेश्वर, 20:03 बजे भरूच,20: 32 बजेपालेज, 20:46 बजे मियागम कर्जन, 21:08 बजे विश्वामित्री, 21:20 बजे वडोदरा, 21:57 बजे आणंद, 23:09 बजे मणिनगर, 05:38 बजे आदिपुर पहुँचेगी।

इसी प्रकार, (Train time change)ट्रेन संख्या 09116 भुज-दादर सयाजी नगरी विशेष एक्सप्रेस 23:18 बजे आदिपुर, 05:39 बजे मणि नगर, 07:15 बजे वडोदरा, 07:28 बजे विश्वामित्री, 07:54 बजे मियागम कर्जन, 08: 09 बजे पालेज, 08: 34 बजे भरूच, 08:47 बजे अंकलेश्वर, 09:10 बजे कोसंबा जं.,10:36 बजे बिलिमोरा, 12: 00 बजे दहानू रोड, 13;01 बजे बोरीवली,13:55 बजेदादर पहुँचेगी।

यह भी पढ़े…..अहमदाबाद मंडल पर “विश्व पर्यावरण दिवस” का आयोजन

उल्लेखनीय है कि यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों दिशाओं में आदिपुर, मणिनगर, विश्वामित्री, मियागाम कर्जन, पालेज, भरूच, कोसाम्बा, बिलिमोरा और दहानू रोड स्टेशनों पर अतिरिक्त हॉल्ट प्रदान किये गये हैं।

स्‍पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्रीwww.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करना होगा