Train Route Changed News: राजकोट मंडल की चार ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी, जानिए…

Train Route Changed News: दक्षिण पश्चिम रेलवे में स्थित टनल नं 65 के मैंटेनेंस कार्य के चलते राजकोट मंडल की चार ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी

राजकोट, 03 दिसंबरः Train Route Changed News: दक्षिण पश्चिम रेलवे में सत्यसाई प्रशांति निलयम और बसंपल्लि स्टेशनों के बीच स्थित टनल नं 65 के मैंटेनेंस कार्य के चलते राजकोट मंडल की चार ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी। परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1) ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तूतीकोरिन विवेक एक्सप्रेस 8 दिसंबर से लेकर 26 जनवरी 2024 तक परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-रेणिगुंटा-जोलारपेट्टै-सेलम होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका और बंगारपेट शामिल हैं।

2) ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस 10 दिसंबर से लेकर 28 जनवरी 2024 तक परिवर्तित मार्ग वाया सेलम-जोलारपेट्टै-रेणिगुंटा-गुंतकल होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें बंगारपेट, कृष्णराजपुरम, येलहंका, हिंदूपुर, धर्मावरम और अनंतपुर शामिल हैं।

3) ट्रेन संख्या 16613 राजकोट-कोयंबटूर एक्सप्रेस 10 दिसंबर लेकर 28 जनवरी 2024 तक परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-रेणिगुंटा-जोलारपेट्टै-तिरुप्प्त्तूर-सेलम होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें गुत्ती, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, कृष्णराजपुरम और बंगारपेट शामिल हैं।

4) ट्रेन संख्या 16614 कोयंबटूर-राजकोट एक्सप्रेस 8 दिसंबर से लेकर 26 जनवरी 2024 तक परिवर्तित मार्ग वाया सेलम-तिरुप्प्त्तूर-जोलारपेट्टै-रेणिगुंटा-गुंतकल होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें बंगारपेट, कृष्णराजपुरम, हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर और गुत्ती शामिल हैं।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Kangana Ranaut Insta Story: पीएम मोदी-जियोर्जिया मेलोनी की सेल्फी पर बॉलीवुड ‘क्वीन’ ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें