Train route change news: ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी, जानें…

Train route change news: 28 अगस्त को ओखा से चलने वाली ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

राजकोट, 24 अगस्तः Train route change news: पश्चिम मध्‍य रेलवे में स्थित गुना-मकसी सेक्शन में भारी बारिश के चलते पार्वती नदी का जल स्तर बढ्ने की वजह से 28 अगस्त को ओखा से चलने वाली ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार उपरोक्त ट्रेन वाया नागदा, कोटा, रुथियाइ, बीना के परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें उज्जैन, मकसी और बियावरा राजगढ़ स्टेशन शामिल हैं।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. 114th birth anniversary of rajguru: शहीद राजगुरु के बलिदान से प्रेरणा लें युवा: प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल

Hindi banner 02