Train cancel news: अहमदाबाद मंडल पर ड्रबल ट्रेक कार्य के कारण यह ट्रेनें रहेगी रद्द, जानिए विस्तार से…

Train cancel news: अहमदाबाद मंडल के सामाख्याली और पालनपुर सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी तथा कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 15 अक्टूबरः Train cancel news: अहमदाबाद मंडल के सामाख्याली और पालनपुर सेक्शन के कीड़ियानगर, पदमपुर, भुटकीया भीमासर और आडेसर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी तथा कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

निरस्त ट्रेनेंः

  • 17 और 19 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
  • 18 और 20 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
  • 17 से 20 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 20927/20928 भुज-पालनपुर-भुज एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।

डायवर्ट ट्रेनेंः

  • 17 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 12960 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सामाख्याली-पालनपुर-अहमदाबाद की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-धांगध्रा-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। इस डायवर्जन के चलते यह ट्रेन गांधीधाम से 02:55 घंटे की देरी से रवाना होगी।
  • 17 और 19 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पालनपुर-राधनपुर-सामाख्याली की बजाय पालनपुर-उंझा-मेहसाणा-विरमगाम-सामाख्याली के रास्ते चलेगी।
  • 17 एवं 20 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सामाख्याली-राधनपुर-पालनपुर की बजाय सामाख्याली-धांगध्रा-विरमगाम-महेसाणा- उंझा-पालनपुर के रास्ते चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mahesana passenger special canceled: महेसाणा-पाटन-महेसाणा पैसेंजर स्पेशल रहेगी निरस्त, जानें पूरा विवरण…

Hindi banner 02