Summer Special Trains Restored: पश्चिम रेलवे द्वारा छह जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें बहाल

Summer Special Trains Restored: बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 19 जुलाई से 27 सितंबर तक बहाल की जाएगी

मुंबई, 17 जुलाईः Summer Special Trains Restored: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समान संरचना, समय और मार्ग पर छह जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विशेष किराये पर फिर से बहाल किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  1. ट्रेन संख्‍या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 19 जुलाई से 27 सितंबर तक बहाल की जाएगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 20 जुलाई से 28 सितंबर तक बहाल की जाएगी।
  2. ट्रेन संख्‍या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक स्पेशल 19 जुलाई से 30 अगस्त तक बहाल की जाएगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल 21 जुलाई से 1 सितंबर तक बहाल की जाएगी।
  3. ट्रेन संख्‍या 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल 26 जुलाई से 30 अगस्त तक बहाल की जाएगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल 28 जुलाई से 1 सितंबर तक बहाल की जाएगी।
  4. ट्रेन संख्‍या 09324 इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 20 जुलाई से 31 अगस्त तक बहाल की जाएगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09323 पुणे-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल 21 जुलाई से 1 सितंबर तक बहाल की जाएगी।
  5. ट्रेन संख्‍या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना साप्ताहिक स्पेशल 21 जुलाई से 25 अगस्त तक बहाल की जाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09344 पटना-डॉ. अंबेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल 22 जुलाई से 26 अगस्त तक बहाल की जाएगी।
  6. ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल 24 जुलाई से 28 अगस्त तक बहाल की जाएगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 25 जुलाई से 29 अगस्त तक बहाल की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Plantation campaign in Varanasi: वाराणसी जनपद में बृहद पौधरोपण अभियान…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें