Some trains affected at Ranoli – Vasad stations: रानोली – वासद स्टेशनों पर 05 अप्रैल को कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

Some trains affected at Ranoli – Vasad stations: रानोली – वासद स्टेशनों पर 05 अप्रैल 2023 को इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

वडोदरा, 04 अप्रैल: Some trains affected at Ranoli – Vasad stations: पश्चिम रेलवे की वड़ोदरा – आणंद रेल खंड के रानोली – वासद स्टेशनों पर 05 अप्रैल 2023 (बुधवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी ,कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें:

• ट्रेन नं 22953 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद एक्सप्रेस वडोदरा – अहमदाबाद के बिच रद्द रहेगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

• ट्रेन नं 19422 पटना – अहमदाबाद एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस सुपरफ़ास्ट 40 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

रिशेड्यूल की गयी ट्रेनें:
• ट्रेन नं 22959 वडोदरा – जामनगर एक्सप्रेस को वडोदरा से 45 मिनट देरी से चलने के लिए रिशेड्यूल किया गया है।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें