Sabarmati-Jodhpur Express train: साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन बहाल, जानिए पूरी डिटेल…

Sabarmati-Jodhpur Express train: 02 जून को जोधपुर और 03 जून को साबरमती से चलने वाली ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग एवं समयानुसार चलेगी

अहमदाबाद, 01 जूनः Sabarmati-Jodhpur Express train: उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर सेक्शन में स्वरुप गंज-भीमाना स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 771 किमी 578/01-02 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया था। जिसके अपरिहार्य कारणों से रद्द होने की वजह से ट्रेन संख्या 14822/14821 साबरमती-जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को पुन: बहाल कर दिया गया है। जो इस प्रकार है:

  • 03 जून को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग एवं समयानुसार चलेगी।
  • 02 जून को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग एवं समयानुसार चलेगी।

यात्री कृपया ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in का अवलोकन करें।

क्या आपने यह पढ़ा… Hindi University in Vardha: हिंदी विश्‍वविद्यालय में सर्जनशीलता संवर्धन शिविर का हुआ समापन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें