Reserved Weekly Superfast Special Trains: मुंबई -कानपुर और पुणे-जबलपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल का विस्तार

Reserved Weekly Superfast Special Trains: समय, कंपोजिशन और हॉल्ट आदि में कोई बदलाव नहीं है।

मुंबई, 15 मार्च: Reserved Weekly Superfast Special Trains: रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई-कानपुर और पुणे-जबलपुर के बीच पूरी तरह से आरक्षित साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को नीचे दिए गए विवरण के अनुसार विस्तार करने का निर्णय लिया है:

  • 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 25.03.2022 तक अधिसूचित अब दिनांक 01.04.2022 से 30.09.2022 तक चलेगी।
  • 04151 कानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 26.03.2022 तक अधिसूचित अब दिनांक 02.04.2022 से 01.10.2022 तक चलेगी।
  • 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल अब दिनांक 28.03.2022 से 26.06.2022 तक चलेगी।
  • 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल अब दिनांक 27.03.2022 से 26.06.2022 तक चलेगी

Reserved Weekly Superfast Special Trains: समय, कंपोजिशन और हॉल्ट आदि में कोई बदलाव नहीं है।

आरक्षण : पूर्ण रूप से आरक्षित साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 04152 एवं 02131 के विस्तारित ट्रिप के लिए बुकिंग दिनांक 16.03.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों तथा वेबसाइट www.irctc.co.in पर प्रारम्भ होगी।

इस विशेष ट्रेन के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इस विशेष ट्रेन में चढ़ने की अनुमति है।

क्या आपने यह पढ़ाChair of excellence: जनरल रावत की याद में स्थापित की जाएगी ‘चेयर ऑफ एक्सीलेंस’, पढ़ें पूरी खबर

Hindi banner 02