Rajkot division solar energy

Rajkot division’s savings from solar energy: राजकोट रेल मंडल ने सौर ऊर्जा का उपयोग कर 1 साल में की लाखों रुपये की बचत

google news hindi

राजकोट, 04 जुलाई: Rajkot division’s savings from solar energy: राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार तथा वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर रजनी यादव के मार्गदर्शन में मंडल द्वारा प्रदूषण को रोकने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस दिशा में राजकोट मंडल के विभिन्न 18 रेलवे स्टेशनों और 7 कार्यालय भवनों में 519 किलोवाट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही और अधिक स्टेशनो एवं कार्यालयों पर सौर संयंत्र का प्रावधान किया जा रहा है जो स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। इसके परिणाम स्वरूप ऊर्जा बिलों में बचत भी हो रही है।

छोटे स्टेशनों पर सौर संयंत्रों से उत्पन्न ऊर्जा का उपयोग स्टेशनों पर बिजली के उपकरणों जैसे लाइटें, पंखे, कंप्यूटर और यहां तक ​​कि सर्कुलेटिंग एरिया में स्ट्रीट लाइटिंग के लिए किया जाता है। प्रमुख स्टेशनों पर, उत्पन्न ऊर्जा बिजली ग्रिड को ट्रांसमिट की जाती है और बिजली बिल मीटर्ड बिलिंग सिस्‍टम द्वारा प्राप्‍त किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें:- Trains route changed update: राजकोट मण्डल की ये ट्रेनें 8 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग से रिशेड्यूल समय पर चलेंगी

वर्ष 2023-24 में इन सौर संयंत्रों द्वारा 454989 यूनिट (KWh) हरित ऊर्जा उत्पन्न की गई है, जिसके परिणाम स्वरूप सौर संयंत्रों द्वारा उत्पन्न ऊर्जा की लागत की तुलना में विद्युत बोर्डों द्वारा आपूर्ति की गई ऊर्जा की प्रति यूनिट लागत में अंतर के कारण ऊर्जा बिल पर 27.18 लाख रुपये की बचत हुई है।

Rajkot division's savings from solar energy



राजकोट मंडल में अमृत भारत कार्य के तहत 15 स्टेशनो पर बिजली विभाग से संबन्धित कार्य प्रगति पर हैं जिसमें मुख्यत्वे प्रकाश तीव्रता में बढ़ोतरी करना, वेटिंग हॉल में वातानुकूलित यंत्र का प्रावधान, लिफ्ट्स का प्रावधान करना इत्यादि कार्य शामील है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें