Rajkot division cancel trains: राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द की गयी

Rajkot division cancel trains: उधना यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

राजकोट, 03 मार्च: Rajkot division cancel trains: मुंबई मंडल में स्थित उधना यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम श्री सुनील कुमार मीना के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

1) 04.03.2023 को बांद्रा से चलने वाली ट्रेन नं 22923 बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस रद्द।

2) 05.03.2023 को जामनगर से चलने वाली ट्रेन नं 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस रद्द।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

1) 05.03.2023 को ओखा से चलने वाली ट्रेन नं 22905 ओखा-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी-नागदा-मकसी-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-नागपुर होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला और बड़नेरा शामिल हैं।

2) 05.03.2023 को राजकोट से चलने वाली ट्रेन नं 22937 राजकोट-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी-नागदा-मकसी-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-नागपुर होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें वडोदरा, भरुच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर और खंडवा शामिल हैं।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

यह भी पढ़ें:Raids of food department: होली के त्योहार के मद्देनजर जिले में खाद्य विभाग की ताबड़ तोड़ छापेमारी जारी

Hindi banner 02