Porbandar-Muzaffarpur Exp Train Schedule: पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन रिशेड्यूल
Porbandar-Muzaffarpur Exp Train Schedule: ब्लॉक के चलते 24 अक्टूबर की पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन रिशेड्यूल
राजकोट, 22 अक्टूबर: Porbandar-Muzaffarpur Exp Train Schedule: उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर-गोंडा सेक्शन में इंजीनियरिंग कार्य हेतु लिए जाने वाले ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है।
24 अक्टूबर, 2024 को ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पोरबंदर से अपने निर्धारित समय 19.35 बजे की बजाय 3 घंटे देरी से यानि कि 22.35 बजे प्रस्थान करेगी।
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है। ट्रेन संचालन संबन्धित अधिक जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।