Rajkot one station one product

One station one product: राजकोट रेल मंडल स्थानीय लघु उद्योगकारों को कारोबार बढ़ाने का सुनहरा मौका देगा

One station one product: राजकोट रेल मंडल अब 15 स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देगा लघु उद्योगकारों को कारोबार बढ़ाने का सुनहरा मौका


राजकोट, 22 अप्रैल: One station one product: स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत राजकोट स्टेशन पर 8 मई, 2022 तक टेराकोटा मिट्टी के बर्तनों के उत्पादों का स्टॉल लगाया गया है। अब रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस योजना का मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी विस्तार किया जा रहा है। इसके चलते लघु उद्योगकारों को अपना कारोबार बढ़ाने का सुनहरा मौका प्राप्त होगा।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार राजकोट रेल मंडल के 15 स्टेशनों पर इस तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें राजकोट, भक्तिनगर, मोरबी, थान, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर, जामनगर, हापा, द्वारका, ओखा, खंभालीया, भाटिया, मीठापुर, पड़धरी और कानालूस शामिल हैं। अलग अलग वेंडर्स को यह स्टॉल प्रायोगिक तौर पर मामूली टोकन राशि पर आवंटित किया जाएगा। इन स्टॉल पर हैंडीक्राफ्ट, कपड़ा और हथकरघा, स्थानीय खिलौने, चमड़े के उत्पाद, पारंपरिक उपकरण, गारमेंट्स के अलावा अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की जा सकती है।

इस योजना का लाभ लेने हेतु उत्पादक, डेवलपमेन्ट कमिश्नर/स्टेट/सेन्ट्रल गवर्नमेन्ट द्वारा जारी पहचान-पत्र, भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (TRIFED), पंजीकृत स्वयं सेवी संस्था अथवा MSME प्रमाण-पत्र धारक, भारत सरकार में रजिस्टर्ड/नामांकित जनजातीय कारीगर/बुनकर, इत्यादि आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, वाणिज्य विभाग, कोठी कंपाउंड, राजकोट के कार्यालय में काम-काज के दिनों में सुबह 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक डिविजनल केटेरींग इंस्पेक्टर विशाल भट्ट (मोबाइल नं: 9724094978) से संपर्क किया जा सकता है। ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत स्टॉल के लिए आवेदन 02.05.2022 तक स्वीकार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:World Earth day: बहुत ही अद्भुत और सुंदर है ये प्रकृति….

Hindi banner 02