Indian Railway Budget Expenditure: बजट लक्ष्य का 46.6 प्रतिशत व्‍यय करते हुए केंद्र सरकार के बड़े उपक्रमों में भारतीय रेल अग्रणी…

Indian Railway Budget Expenditure: पश्चिम रेलवे द्वारा बजट लक्ष्य का 46 प्रतिशत से ज्यादा व्‍यय

मुंबई, 13 सितंबरः Indian Railway Budget Expenditure: भारतीय रेल भारत के बड़े केंद्रीय उपक्रमों में बजट लक्ष्य को हासिल करने में अग्रणी है। भारतीय रेल ने अप्रैल से अगस्त की अवधि में 2.44 लाख करोड़ रुपये के वार्षिक लक्ष्य में से 1.13 लाख करोड़ रुपये (46.6 प्रतिशत) खर्च करके शीर्ष स्थान प्राप्‍त किया है। इसी तर्ज पर पश्चिम रेलवे ने अप्रैल से सितंबर (12 जुलाई 2023 तक) वार्षिक बजट लक्ष्य का 46% प्रतिशत से अधिक खर्च कर असाधारण प्रदर्शन किया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने का काम बड़े पैमाने पर निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे को वर्ष 2023-24 में आवंटित 13500 करोड़ रुपये के कुल पूंजीगत व्यय में से 12 सितंबर तक 46% से अधिक यानी 6200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जा चुके हैं।

इस वित्तीय वर्ष में 12 सितंबर तक नई रेलवे लाइन के निर्माण पर 224 करोड़ रुपये (26%), गेज परिवर्तन पर 899 करोड़ रुपये (36%), दोहरीकरण पर 669 करोड़ रुपये (50%), यातायात सुविधाओं पर 793 करोड़ रुपये (54%), आरओबी/आरयूबी पर 507 करोड़ रुपये (60%), ट्रैक नवीनीकरण पर 318 करोड़ रुपये (39%), मशीनरी एवं प्लांट पर 12 करोड़ रुपये (37%) और ग्राहक सुविधाओं पर 112 करोड़ रुपये (8%) खर्च किए गए।

ठाकुर ने आगे बताया कि, पश्चिम रेलवे यात्री सुविधा और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। साथ ही रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर भी जोर दिया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा… Darshana Jardosh Meeting with WR & CR: रेल राज्‍यमंत्री दर्शना जरदोश ने पश्चिम रेलवे और मध्य रेल के साथ एक संयुक्त बैठक कीं

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें