railway

Hazur sahib nanded special train: मध्य रेल ने हडपसर से हजूर साहिब नांदेड़ तक वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का किया निर्णय

Hazur sahib nanded special train: 01329 वन वे स्पेशल दिनांक 02.1.2022 को हडपसर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.15 बजे हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी

मुंबई, 30 दिसंबरः Hazur sahib nanded special train: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल ने हडपसर से हजूर साहिब नांदेड़ तक वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. विवरण निम्नानुसार है:

01329 वन वे स्पेशल दिनांक 02.1.2022 को हडपसर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.15 बजे हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी।

हॉल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, औरंगाबाद, जालना, पर्तूर, सेलू, परभणी और पूर्णा।

क्या आपने यह पढ़ा….. WR Yearly round up 2021: वर्ष 2021 में पश्चिम रेलवे की महत्‍त्‍वपूर्ण उपलब्धियों का लेखा-जोखा

संरचना: एक फर्स्ट एसी, दो एसी टू टियर, चार एसी थ्री टियर, एक एसी थ्री टियर इकॉनमी, 6 स्लीपर क्लास और 4 सेकेंड सीटिंग कोच

आरक्षण: 01329 वन वे स्पेशल ट्रेन के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 31.12.2021 को सभी पीआरएस स्थानों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन विशेष ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति है।

Whatsapp Join Banner Eng