General Manager Annual Railway Awards Ceremony

General Manager Annual Railway Awards Ceremony: मध्य रेल पर महाप्रबंधक वार्षिक रेलवे पुरस्कार समारोह संपन्न

General Manager Annual Railway Awards Ceremony: मुंबई औऱ नागपुर मंडल को संयुक्त रूप से सम्पूर्ण दक्षता शील्ड

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 26 अप्रैल
: General Manager Annual Railway Awards Ceremony: अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, मध्य रेल ने वर्ष 2021-22 के दौरान मध्य रेल के 136 अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट और अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए व्यक्तिगत महाप्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया । यह वार्षिक पुरस्कार वितरण दिनांक 26.4.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई मध्य रेल सभागार में आयोजित एक समारोह में विभागों / कारखानों / इकाइयों को 21 शील्ड प्रदान किए। उन्होंने मंडलों, कार्यशालाओं, रेलवे स्टेशनों को अंतर-मंडल दक्षता शील्ड भी प्रदान की।

मुंबई मंडल और नागपुर मंडल ने (General Manager Annual Railway Awards Ceremony) संयुक्त रूप से सम्पूर्ण दक्षता शील्ड जीती। मुंबई मंडल 4 विभागीय दक्षता शील्ड का गौरवपूर्ण विजेता रहा, जिसमें वाणिज्य, विद्युत, यांत्रिक और सफाई शामिल है। मुंबई मंडल ने सोलापुर मंडल के साथ संयुक्त रूप से इंजीनियरिंग, भुसावल मंडल के साथ सिग्नल और दूरसंचार, पुणे मंडल के साथ संयुक्त रूप से कार्मिक शील्ड और नागपुर मंडल के साथ संयुक्त रूप से सुरक्षा शील्ड जीती। मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक शलभ गोयल ने संबंधित विभागों के संबंधित शाखा अधिकारियों के साथ शील्ड प्राप्त की.

General Manager Annual Railway Awards Ceremony: सोलापुर मंडल ने सेफ्टी, मेडिकल शील्ड, पुणे मंडल ने समयपालन शील्ड, नागपुर मंडल ने अकाउंट्स और ऑपरेटिंग शील्ड और भुसावल मंडल ने ट्रैक मशीन शील्ड जीती। वर्कशॉप दक्षता शील्ड माटुंगा वर्कशॉप, मुंबई ने जीती। पुणे और भुसावल मंडलों द्वारा संयुक्त रूप से स्टोर शील्ड, भुसावल और नागपुर मंडल द्वारा संयुक्त रूप से वर्क्स एफिशिएंसी शील्ड और अहमदनगर और पुणे इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से बेस्ट कंस्ट्रक्शन यूनिट शील्ड जीती।

यह भी पढ़ें:Rahul gandhi gujarat tour postponed: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का गुजरात दौरा स्थगित, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई मंडल के मुलुंड स्टेशन ने स्वच्छता के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टेशन (सी, डी और ई श्रेणी के स्टेशनों के तहत) के लिए शील्ड प्राप्त की और भुसावल मंडल के नासिक रोड स्टेशन ने स्वच्छता के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टेशन (ए 1, ए और बी श्रेणी के स्टेशनों के तहत)जीती। पुणे मंडल के उरुली रेलवे स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ बेस्ट कैप्ट गार्डन और नागपुर मंडल के मुलताई स्टेशन को दूसरा बेस्ट कैप्ट गार्डन के लिए प्रदान किया गया।

अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, बी.के. दादाभोय, अपर महाप्रबंधक डॉ. ए.के. सिन्हा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, विभाग के प्रधान प्रमुख और शील्ड जीतने वाले मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे.

अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, मध्य रेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कोविड महामारी के दौरान मध्य रेलवे की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के मार्गदर्शन में एक मजबूत कार्यबल होने पर उन्हें गर्व है। उन्होंने ट्रेड यूनियनों द्वारा दिए गए सहयोग की भी सराहना की। इससे पहले, डॉ. ए.के. सिन्हा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने स्वागत भाषण दिया।।

इस अवसर पर सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक और मध्य रेलवे के अन्य अधिकारी, मीनू लाहोटी, मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं कार्यकारी समिति के सदस्य, संघ के मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि उपस्थित थे. समारोह के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर किया गया।

Hindi banner 02