Festival special train: अहमदाबाद और जबलपुर के बीच चलेगी साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानें विस्तार से…

Festival special train: अहमदाबाद और जबलपुर के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (विशेष किराये पर) की कुल 10 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 03 अक्टूबरः Festival special train: रेल प्रशासन द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छट पूजा फेस्टिवल के दौरान यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और जबलपुर के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (विशेष किराये पर) की कुल 10 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  • ट्रेन संख्या 01703/01704 अहमदाबाद-जबलपुर-अहमदाबाद फेस्टिवल स्पेशल (कुल 10 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01703 अहमदाबाद-जबलपुर स्पेशल 05 अक्टूबर से 02 नवंबर तक प्रति बुधवार को अहमदाबाद से 13:55 बजे चलकर अगले दिन 09:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01704 जबलपुर-अहमदाबाद स्पेशल 04 अक्टूबर से 01 नवंबर 2022 तक प्रति मंगलवार को जबलपुर से 18:25 बजे चलकर अगले दिन 11:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया तथा नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 01703 की बुकिंग 4 अक्‍टूबर से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry. indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains affected news: किम व सायन के बीच ब्लॉक से यह ट्रेनें रहेगी प्रभावित, जानें…

Hindi banner 02