Railway 2

Release of quarterly web magazine issue: अहमदाबाद मंडल पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

Release of quarterly web magazine issue: समिति के अध्‍यक्ष तरुण जैन द्वारा अहमदाबाद मंडल की त्रैमासिक वेब पत्रिका “आश्रम सौरभ” के ”चालीसवें” अंक का विमोचन किया गया

अहमदाबाद, 03 अक्टूबरः Release of quarterly web magazine issue: अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन की अध्‍यक्षता में आज मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्‍यक्ष तरुण जैन द्वारा अहमदाबाद मंडल की त्रैमासिक वेब पत्रिका “आश्रम सौरभ” के ”चालीसवें” अंक का विमोचन किया गया।

प्रत्‍येक तिमाही में आयोजित कवि/लेखकों की जयंती समारोह के आयोजन की श्रंखला में विख्यात हिन्दी कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती बड़े हर्षोल्‍लासपूर्वक मनाई गई। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा को माल्‍यार्पण किया गया और राजभाषा विभाग द्वारा विख्यात हिन्दी कवि रामधारी सिंह दिनकर के जीवन पर पावर पॉइंट के माध्‍यम से एक रोचक प्रस्‍तुति दी गई।

मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित सभी शाखा अधिकारियों को कहा कि मंडल पर राजभाषा का अधिक से अधिक कार्य हो रहा है। इस वर्ष महाप्रबंधक द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन हेतु मंडल को कार्यकुशलता शील्ड भी प्राप्त हुई है। संसदीय राजभाषा समिति का दौरा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अहमदाबाद में इसी माह नियत किया गया है। सभी विभाग राजभाषा नियमानुसार अपना कार्य सुनिश्चित करें।

अपने दैनिक सरकारी कार्य में सहज, सरल, आम बोलचाल की हिन्दी भाषा का प्रयोग करने हेतु कहा। सभी विभागों के सदस्यों को वेबसाइट द्विभाषी एवं अपडेट करने हेतु निर्देश दिए। हिन्‍दी में प्रवीण अधिकारी एवं कर्मचारी अपना शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में करें। अधिकाधिक डिक्‍टेशन, पत्राचार तथा कंप्‍यूटर पर कार्य हिन्‍दी में किया जाए व रेलकर्मियों को प्रोत्‍साहित किया जाए। सभी रजिस्टर, फाइलों के शीर्ष द्विभाषी किए जाए। कंप्‍यूटरों पर यूनिकोड के माध्‍यम से हिंदी में कार्य को और गति प्रदान करें।

अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अनंत कुमार ने संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण संबंधी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ध्‍यान में लाई गई विभिन्‍न मदों पर विशेष ध्‍यान देने व कार्रवाई करने हेतु जोर दिया। संसदीय राजभाषा समिति से संबंधित कार्य हेतु अधिकारियों की एक टीम बनाने हेतु निर्देश दिए। प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेन्द्र कुमार जयंत द्वारा तिमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक के उपाध्यक्ष अनंत कुमार ने दिशा-निर्देश एवं धन्‍यवाद ज्ञापन किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Festival special train: अहमदाबाद और जबलपुर के बीच चलेगी साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानें विस्तार से…

Hindi banner 02