Trains affected news: किम व सायन के बीच ब्लॉक से यह ट्रेनें रहेगी प्रभावित, जानें…

Trains affected news: वडोदरा-सूरत रेलखंड पर किम व सायन स्टेशनों के बीच 4 अक्टूबर को इंजीनियरिंग तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा

वड़ोदरा, 03 अक्टूबरः Trains affected news: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के वडोदरा-सूरत रेलखंड पर किम व सायन स्टेशनों के बीच 4 अक्टूबर को इंजीनियरिंग तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा। तदनुसार निम्नानुसार ट्रेनें प्रभावित रहेंगीः

डाउन ट्रेनेंः

  • 12656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1.45 घंटा रेगुलेट रहेगी।
  • 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट 1.30 घंटा रेगुलेट रहेगी ।
  • 19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस 1.20 घंटा रेगुलेट रहेगी
  • 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट रहेगी
  • 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट रहेगी
  • 12216 बांद्रा टर्मीनस-दिल्ली सराय रोहिला गरीब रथ एक्सप्रेस 10 मिनट रेगुलेट रहेगी

अप ट्रेनेंः

  • 4 अक्टूबर की 09082 भरूच-सूरत मेमू निरस्त रहेगी

19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2.45 घंटे रेगुलेट रहेगी

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Punjab government hikes sugar cane prices: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, इतने रुपये बढ़ाए गन्ने के दाम…

Hindi banner 02