Mega block

CR traffic & power block: मध्य रेल कुर्ला स्टेशन पर परिचालित करेगा विशेष रात्रि ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक, जानिए…

CR traffic & power block: 8/9 अक्टूबर (शनिवार/रविवार मध्यरात्रि) को कुर्ला प्लेटफॉर्म पर एफओबी गर्डर लॉन्च के लिए विशेष रात्रि ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक

मुंबई, 07 अक्टूबरः CR traffic & power block: मध्य रेल कुर्ला स्टेशन के प्लेटफार्म नं 4 और 5 पर 8.0 मीटर चौड़े पांच गर्डर प्लेट को 250 मिट्रिक टन (एमटी) रोड क्रेन द्वारा लॉन्च करने के लिए अप स्लो लाइन और डाउन फास्ट लाइन पर नाइट ट्रैफिक और पावर ब्लॉक परिचालित करेगा।

माटुंगा से विद्याविहार तक अप स्लो लाइन पर और माटुंगा से मुलुंड तक डाउन फास्ट लाइन पर ब्लॉक का परिचालन 8/9 अक्टूबर (शनिवार/रविवार रात के समय) में सुबह 00.30 बजे से 06.00 बजे तक किया जाएगा। इसके कारण गाड़ियों के चलने का पैटर्न इस प्रकार होगाः

उपनगरीय गाड़ियां:

के (K)-1 कल्याण फास्ट एसी लोकल सीएसएमटी से सुबह 05.20 बजे प्रस्थान करने वाली घाटकोपर से सुबह 05.44 बजे रवाना होगी और एस (S)-5 कर्जत लोकल सीएसएमटी से 12.24 बजे प्रस्थान करेगी और माटुंगा और मुलुंड स्टेशनों के बीच डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट की जाएगी।

घाटकोपर से सुबह 12.10 बजे से सुबह 06.00 बजे तक छूटने वाली अप स्लो लोकल को विद्याविहार और माटुंगा स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और विद्याविहार स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।

ब्लॉक अवधि के दौरान विद्याविहार स्टेशन पर अप उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लॉक के लिए रेलवे प्रशासन को सहयोग से करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Gandhidham-palanpur train canceled: गांधीधाम-पालनपुर और भुज-पालनपुर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी निरस्त, जानें पूरी डिटेल…

Hindi banner 02