CR traffic block: मध्य रेल ट्रैक्शन चेंज ओवर के लिए संचालित करेगा विशेष ट्रैफिक ब्लॉक

CR traffic block: मध्य रेल रोहा यार्ड में ट्रैक्शन चेंज ओवर के लिए 18 नवंबर को विशेष ट्रैफिक ब्लॉक संचालित करेगा

मुंबई, 16 नवंबरः CR traffic block: मध्य रेल 18 नवंबर (शुक्रवार) को रोहा यार्ड में ट्रैक्शन चेंज ओवर के लिए 10.20 से 16.55 बजे तक विशेष ट्रैफिक ब्लॉक संचालित करेगा। इस ब्लॉक के कारण निम्नलिखित प्रभाव होंगे:-

डाउन सर्विसेज रोहा की ओरः

1) ट्रेन नंबर 01347 दिवा-रोहा मेमू को नागोठने में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
2) ट्रेन संख्या 20910 पोरबंदर-कोचुवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 16345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम नेत्रवती एक्सप्रेस रोहा में 20 से 30 मिनट देरी से पहुँचेगी।

पनवेल की ओर अप सेवाएंः

1) ट्रेन संख्या 01348 रोहा-दिवा मेमू नागोठने से 16.31 बजे चलेगी
2) ट्रेन नंबर 50104 रत्नागिरी-दिवा पैसेंजर, ट्रेन नंबर 12617 मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20923 गांधीधाम हमसफर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 16346 नेत्रावती एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 20 से 30 मिनट देरी से चलेगी।
3) ट्रेन नंबर 10106 सावंतवाड़ी-दिवा सिंधुदुर्ग एक्सप्रेस को रोहा, निदि नागोथाने, कासू, पेण, हमरापुर, रसायनी और सोमाठने स्टेशनों पर रुकेंगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस विशेष ब्लॉक के कारण होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन को सहयोग करें। बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए इन विशेष ब्लॉकों की आवश्यकता है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Rajkot division trains affected: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, जानें पूरा विवरण…

Hindi banner 02