CR Mega block

CR Mega block on 5th march: मध्य रेल पर दिनांक 05 मार्च को मेगा ब्लॉक

मुंबई, 03 मार्च: CR Mega block on 5th march: मध्य रेल, मुंबई मंडल पर दिनांक 05.03.2023 को विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को करने के लिए अपने उपनगरीय खंडों पर मेगा ब्लॉक संचालित करेगा।

ठाणे-कल्याण 5वीं और 6वीं लाइन सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक

अप मेल और डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का डायवर्जन

12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस कर्जत-कल्याण सेक्शन से होकर जाएगी और अपने गंतव्य पर 10-15 मिनट देरी से पहुंचेगी.
सभी अप और डाउन मेल एक्सप्रेस को क्रमश: अप फास्ट लाइन और डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और गंतव्य पर 10 से 15 मिनट देरी से पहुंचेगी।

शॉर्ट टर्मिनेशन मेमू सेवाएं
सुबह 09.50 बजे वसई रोड से दिवा के लिए रवाना होने वाली मेमू कोपर में ही समाप्त कर दी जाएगी।

दिवा से 11.30 बजे वसई रोड के लिए रवाना होने वाली मेमू कोपर से 11.45 बजे रवाना होगी

कुर्ला-वाशी अप और डाउन हार्बर लाइन सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक

सुबह 10.34 बजे से दोपहर 3.36 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से पनवेल/बेलापुर/वाशी के लिए छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन की सेवाएं और सुबह 10.16 बजे से दोपहर 3.47 बजे तक वाशी/बेलापुर/पनवेल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के लिए छूटने वाली सभी अप हार्बर लाइन सेवाएं रद्द रहेंगी।

ब्लॉक अवधि के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-कुर्ला और पनवेल-वाशी सेक्शन पर विशेष लोकल ट्रेनें चलेंगी।

हार्बर लाइन के यात्रियों को ट्रांसहार्बर लाइन पर सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक वाया ठाणे-वाशी/नेरूल यात्रा करने की अनुमति है।

ये रखरखाव मेगा ब्लॉक बुनियादी ढांचे के रखरखाव और संरक्षा के लिए आवश्यक हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि रेल प्रशासन के लिए सहयोग करें।

यह भी पढ़ें:Holi special train: मध्य रेल 12 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चलायेगी

Hindi banner 02