CR Mega block: मध्य रेल ट्रांस-हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक संचालित करेगा
CR Mega block: 28 मई को मेन लाइन और हार्बर लाइन पर कोई मेगा ब्लॉक नहीं होगा
मुंबई, 26 मईः CR Mega block: मध्य रेल 28 मई (रविवार) को रखरखाव कार्य करने के लिए ट्रांस-हार्बर लाइन पर निम्नानुसार मेगा ब्लॉक संचालित करेगाः
ठाणे-वाशी/नेरुल अप और डाउन ट्रांस-हार्बर लाइन सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक
सुबह 10.35 बजे से शाम 4.07 बजे तक ठाणे से वाशी/नेरूल/पनवेल के लिए छूटने वाली सभी डाउन लाइन सेवाएं और सुबह 10.25 बजे से शाम 4.09 बजे तक वाशी/नेरूल/पनवेल से ठाणे के लिए छूटने वाली अप लाइन सेवाएं रद्द रहेंगी।
Advertisement
28 मई को मेन लाइन और हार्बर लाइन पर कोई मेगा ब्लॉक नहीं होगा।
ये ब्लॉक बुनियादी ढांचे के रखरखाव और संरक्षा के लिए आवश्यक हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि रेल प्रशासन को सहयोग करें।
क्या आपने यह पढ़ा… Ahmedabad-Vadodara Intercity Express: अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अनारक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी, जानिए…
Advertisement