Change in train timings: पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय

विभिन्न ट्रेनों के समय में परिवर्तन(Change in train timings)

अहमदाबाद, 16 मार्च: Change in train timings: पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेनों की समय पालनता में सुधार हेतु कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जाना है, उनका विवरण इस प्रकार है:-

  1. ट्रेन संख्‍या 22474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस जो पहले बांद्रा टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्‍थान करती थी, वह अब 28.03.2023 से 14.40 बजे प्रस्‍थान करेगी।
  2. ट्रेन संख्‍या 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम एक्सप्रेस जो पहले बांद्रा टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्‍थान करती थी, वह अब 31.03.2023 से 14.40 बजे प्रस्‍थान करेगी।
  3. ट्रेन संख्‍या 09171 सूरत-भरूच मेमू जो पहले सूरत से 18.18 बजे प्रस्‍थान करती थी, वह अब 28.03.2023 से 18.37 बजे प्रस्‍थान करेगी।
  4. ट्रेन संख्‍या 19407 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस जो पहले अहमदाबाद से 21.55 बजे प्रस्‍थान करती थी, वह अब 30.03.2023 से 21.45 बजे प्रस्‍थान करेगी।

निम्नलिखित ट्रेनों के समय में नीचे दी गई तिथि के अनुसार मार्ग के स्टेशनों पर परिवर्तन किया जाएगा, जबकि प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं रहेगा।

  1. ट्रेन संख्‍या 12931 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर एक्सप्रेस का 28.03.2023 से समय में परिवर्तन।
  2. ट्रेन संख्‍या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस का 28.03.2023 से समय में परिवर्तन।
  3. ट्रेन संख्‍या 14708 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस का 28.03.2023 से समय में परिवर्तन।
  4. ट्रेन संख्‍या 22929 दहानू रोड-वडोदरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 28.03.2023 से समय में परिवर्तन।
  5. ट्रेन संख्‍या 09155 सूरत-वडोदरा मेमू स्पेशल का 28.03.2023 से समय में परिवर्तन।
  6. ट्रेन संख्‍या 22476 कोयंबटूर-हिसार एसी एक्सप्रेस का 01.04.2023 से समय में परिवर्तन।
  7. ट्रेन संख्‍या 20923 तिरुनेलवेली-गांधीधाम हमसफर एक्सप्रेस का 30.03.2023 से समय में परिवर्तन।
  8. ट्रेन संख्‍या 20931 कोचुवेली-इंदौर एक्सप्रेस का 31.03.2023 से समय में परिवर्तन।
  9. ट्रेन संख्या 20909 कोचुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस का 02.04.2023 से समय में परिवर्तन।

उपर्युक्‍त सभी ट्रेनों के समय में मार्ग के कुछ स्टेशनों पर समय में भी परिवर्तन किया गया है। यात्री कृपया ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Rose plantation tips: अगर आप भी गुलाब के पौधे पर ढेर सारे फूल लाना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें

Hindi banner 02