Bhuj station 600x337 1

Bhuj-Shalimar train restored: भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन बहाल

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 06 अगस्त:
Bhuj-Shalimar train restored: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भुज-शालीमार एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 22829/22830 भुज-शालीमार-भुज सप्ताहिक एक्सप्रेस(Bhuj-Shalimar train restored)

ट्रेन संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस (Bhuj-Shalimar train restored) 09 अगस्त 2022 से प्रति मंगलवार को भुज से 15:05 बजे चलकर तीसरे दिन 09:30 बजे शालीमार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 06 अगस्त 2022 से प्रति शनिवार को शालीमार से 20:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 14:45 बजे भुज पहुंचेगी।

Advertisement

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन भुज, आदिपुर, गांधीधाम, भचाऊ, सामाख्याली, धांगध्रा, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर,संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सौगौर, दामोह, कटनी मुरवारा, शहडोल, अनूपपुर, बिलासपुर, चंपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़कपुर एवं संतरागाछी स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्‍या 22829की बुकिंग 07अगस्त  2022 सेयात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय,  ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:-Okha-Mumbai 15th august special train: ओखा से मुंबई सेंट्रल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Hindi banner 02